Main Logo

खामनेई बोले- करारा जवाब देंगे; अमेरिका बोला - ईरान ने हमला किया तो इजराइल को रोक?

 | 
ईरान ने इजराइल और अमेरिका को धमकी दी है।

news update :ईरान ने इजराइल और अमेरिका को धमकी दी है। सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई ने शनिवार को X पोस्ट में लिखा- ईरान के खिलाफ उठाए गए कदमों के लिए अमेरिका और इजराइल को करारा जवाब मिलेगा।

हाल ही में ईरानी अधिकारी भी इजराइल पर एक और हमले की चेतावनी दे चुके हैं। दरअसल इजराइल ने 26 अक्टूबर को ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया था।

इनमें ईरान के कम से कम 5 लोग मारे गए थे।

हमले के बाद खामनेई ने कहा था कि इजराइल के हमले को न तो बढ़ा-चढ़ाकर बताना चाहिए और न ही इसे कमतर समझना चाहिए। हम इजराइल को ईरानी युवाओं की ताकत समझाएंगे।

अमेरिका बोला- ईरान ने हमला किया तो इजराइल को नहीं रोक पाएंगे

अमेरिका ने ईरानी सुप्रीम लीडर की धमकी के बाद कहा कि अगर ईरान ने हमला किया तो हम इजराइल को पलटवार करने से नहीं रोक पाएंगे।

मीडिया हाउस एक्सियोस ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी अधिकारियों ने सीधे ईरानी अधिकारियों से इसे लेकर बात की है। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक इजराइली खुफिया एजेंसी के अधिकारियों का मानना है कि ईरान ने हमला करने को लेकर तैयारी शुरू भी कर दी है।

दूसरी तरफ ईरान और उसके सहयोगियों को रोकने के लिए अमेरिका ने भी मिडिल ईस्ट में अपने B-2 बॉम्बर भेज दिए हैं। पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी जनरल पैट राइडर ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी थी।

इजराइल ने ईरान पर 100 फाइटर जेट्स से हमला किया था इजराइल ने ईरान पर 26 अक्टूबर को 100 से अधिक फाइटर जेट्स से हमला किया था।

ये हमला 1 अक्टूबर को हुए ईरानी हमले के पलटवार के तौर पर किया गया। इस दौरान इजराइल ने सबसे पहले सीरिया में रडार ठिकानों पर शुरुआती हमला किया था।

इसके बाद ईरान में एयर डिफेंस सिस्टम और रडार पर हमला किया गया। ईरान के 20 ठिकानों को निशाना बनाया था। इनमें मिसाइल फैक्ट्री और सैन्य अड्डे शामिल थे।

हमले के बाद ईरान के अधिकारियों ने कहा था कि उनके पास इजराइली हमले का जवाब देने का अधिकार है। हालांकि अमेरिका ने ईरान से अपील की थी कि वह इजराइली हमले का जवाब न दे।

इजराइल ने ईरान के इन इलाकों को निशाना बनाया था... ईरान ने पिछली बार इजराइल पर 180 मिसाइलें दागीं थी

ईरान ने 1 अक्टूबर को इजराइल पर 180 मिसाइलों से हमला किया था। रात 10 बजे शुरू हुए ईरानी हमले करीब 30 मिनट तक चले थे।

हमले के बाद ईरान ने कहा था कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की शहादत का यह पहला बदला है। यह तो अभी शुरुआत है।

दरअसल, 27 सितंबर को इजराइल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला किया था। इस हमले में नसरल्लाह मारा गया था।

मिसाइल हमले के बाद इजराइली डिफेंस फोर्सेस के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने हमले का नतीजा भुगतने के लिए कहा था। ईरान ने इससे पहले अप्रैल में इजराइल पर हमला किया था।

इस दौरान ईरान की तरफ से सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन दागे गए थे।

इजराइल-ईरान संघर्ष से जुड़ी ये खबर  नेतन्याहू बोले- इजराइल ने ईरान को गंभीर नुकसान पहुंचाया:खामेनेई का जवाब- हमले को बढ़ा-चढ़ाकर न बताएं, इजराइल को हमारे युवाओं की ताकत समझाना जरूरी

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर किए हमलों को लेकर बयान दिया है।

न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली हमले ने ईरान को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है।

साथ ही अपने सभी टारगेट्स को हासिल किया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended