Motorola Edge 40 Neo लॉन्च, कंपनी का दावा- ये दुनिया का सबसे हल्का स्मार्टफोन, जानिए क्या है कीमत
HARYANATV24: स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने आज एज 40 नियो (Edge 40 Neo) समार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये दुनिया का सबसे हल्का (lightweight) स्मार्टफोन है। ये IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन के साथ आता है, यानी फोन पानी में डूबने के बाद भी खराब नहीं होगा।
मोटोरोला एज 40 नियो : प्राइस और अवेलेबलिटी
कंपनी ने डिवाइस को इंडियन मार्केट में दो स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है। इसके बेस वैरियंट 8GB रैम + 128GB की कीमत 23,999 रुपए और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 25,999 रुपए है।
लॉन्च ऑफर में स्मार्टफोन लिमिटेड टाइम के लिए बेस मॉडल 20,999 रुपए और टॉप मॉडल 22,999 रुपए में अवेलेबल है। इसके अलावा 1000 रुपए का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस और इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।
डिवाइस की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, मोटरोला की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर पर 28 सितंबर शाम 7 बजे से शुरू होगी। स्मार्टफोन कैनाल बे, ब्यूटी ब्लैक और सूथिंग सी जैसे तीन कलर में पेश हुआ है। इनमें वेगन लेदर बैक पैनल भी है।
मोटोरोला एज 40 नियो : वैरिएंट वाइस प्राइस
वैरिएंट | प्राइस | लॉन्च ऑफर प्राइस |
8GB + 128GB | ₹23,999 | ₹20,999 |
12GB + 256GB | ₹25,999 | ₹22,999 |
मोटोरोला एज 40 नियो: स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : मोटोरोला एज 40 नियो में 2400×1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुल HD+ pOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 87.70% और एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में 2.5ghz पर काम करने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 7030 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G610 MC1 जीपीयू मिलता है। फोन में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का प्रायमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी: बैटरी की बात करें तो डिवाइस 5000mAh की बैटरी और 68वाट फास्ट चार्जिंग टेक्नीक दी गई है।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 15 5G बैंड, 4G, 3G, 2G, NFC, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C मिलेगा।