Mystery of Universe: ब्रह्मांड में दिखाई दी 'सफेद परी', नासा ने शेयर की अद्भुत तस्वीर
HARYANATV24: ब्रह्मांड में अक्सर नए ग्रह की खोज होती है। आए दिन वैज्ञानिक ब्रह्मांड की तस्वीरें शेयर करते हैं। इनमें कभी प्रकृति की खूबसूरती नजर आती है, तो कभी भयानक रूप देखने को मिलता है। अब ब्रह्मांड की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं, जो इसी तरह की हैं।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हबल टेलिस्कोप ने हैरान करने वाली तस्वीरें खींची हैं। यह तस्वीर धरती से 2000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक आकाशगंगा की है, जो खूबसूरत सफेद परी की तरह दिख रही है।
यह तस्वीर एक शार्पलेस 2-106 नेबुला की है। यह तारा-निर्माण क्षेत्र 'अंतरिक्ष में उड़ते आकाशीय हिम देवदूत जैसा नजर आता है। नासा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि धूल का एक छल्ला एक बेल्ट के तौर पर काम कर रहा है औ नेब्युला को 'ऑवरग्लास' आकार में समेट रहा है।
नासा ने इस तस्वीर को एक दिन पहले शेयर किया था। अभी तक इस पोस्ट को करीब साढ़े पांच लाख लोग लाइक्स कर चुके हैं। इसके अलावा पोस्ट पर लोगों ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि किसी परी सा नजर आ रहा है।
यकीन नहीं होता कि हमारा ब्रह्माण्ड इतना खूबसूरत है। दूसरे यूजर का कहना है कि यह कभी परी लगती है तो कभी आवर ग्लास।