Main Logo

अब 1 अप्रैल से स्पाउस वीजा पर लगी रोक, वर्क परमिट वाले भी UK नहीं ले जा सकेंगे जीवन साथी

 | 
एक और झटका:एक अप्रैल से स्पाउस वीजा पर लगी रोक

HARYANATV24: ब्रिटेन जाना भारतीयों के लिए और मुश्किल होने जा रहा है। एक अप्रैल से अब वर्क परमिट पर यूके जाने वाले अपने साथ जीवन साथी को नहीं ले जा सकेंगे। यूके सरकार ने वर्क परमिट पर स्पाउस वीजा देने पर रोक लगा दी है।

इससे यूके में स्टडी कर रहे विद्यार्थियों को भी झटका लगा है, जो शिक्षा ग्रहण करने के बाद वर्क परमिट का सपना देख रहे हैं।

अगर आप यूके में काम करना चाहते हैं, तो अप्रवासियों या फॉरेन वर्कर्स को वर्क वीजा लेने के लिए ज्यादा पैसे कमाने की जरूरत होने वाली है। दूसरे देशों से यूके आने वाले लोगों को अब ज्यादा रुपये 66 फीसदी की वृद्धि कमाने होंगे।

नियमों के मुताबिक अगर आप ब्रिटेन के लिए विदेशी हैं तो आपकी न्यूनतम सैलरी लिमिट 38,700 पौंड होनी चाहिए। पहले ये सीमा 26,200 थी। पिछले दो साल में रिकॉर्ड 14 लाख लोग यूके आए थे।

ब्रिटेन के गृह सचिव, जेम्स क्लेवरली का कहना है कि वे आने वाले लोगों की संख्या को कम करने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। इसी साल एक जनवरी से विद्यार्थियों को अपने परिवारों को यूके में लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इमिग्रेशन एक्सपर्ट सुकांत का कहना है कि यूके में मूल निवासियों के लिए काफी परेशानी खड़ी हो रही है। पिछले दो साल में यूके में 14 लाख से अधिक लोगों की एंट्री हो चुकी है, जिससे वहां पर सिस्टम गड़बड़ हो गया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended