Main Logo

Tecno POVA 5 Pro की इंडिया में हुई एंट्री, बैक पैनल पर लगी है

Arc Interface’ डिजाइन है जिसमें बैक पैनल पर एलइडी लाइट फिट की गई हैं। 
 | 
Tecno POVA 5 Pro

Tecno POVA 5 और Tecno POVA 5 Pro स्मार्टफोन इंडिया में अनाउंस हो गए हैं। कंपनी ने शोकेश ईवेंट के जरिये इन मोबाइल फोंस को पेश किया है

जिनकी कीमत अगले सप्ताह अनाउंस की जाएगी। टेक्नो पोवा 5 प्रो की सबसे बड़ी खूबी इसका ‘Arc Interface’ डिजाइन है जिसमें बैक पैनल पर एलइडी लाइट फिट की गई हैं।

Tecno Pova 5 series india launch date 11 August

ये लाइट फोन कॉल या नोटिफिकेशन्स आने पर चमकती है। कुछ हद तक फोन की रियर लुक Nothing Phone (2) जैसी प्रतीत होती है। आगे आप इन दोनों टेक्नो मोबाइल्स की स्पेसिफिकेशन्स पढ़ सकते हैं।

Tecno POVA 5 और POVA 5 Pro प्राइस व सेल डिटेल

दोनों टेक्नो पोवा स्मार्टफोंस का प्राइस 14 अगस्त को घोषित किया जाएगा तथा फोंस की सेल भी अगले सप्ताह अमेजन पर शुरू होगी।

बता दें कि टेक्नो पोवा 5 को तीन रंगों में लाया गया है जिनमें Hurricane Blue, Mecha Black और Amber Gold शामिल है। इस फोन का बैक पैनल “3D Turbo Mecha” डिजाइन वाला है। वहीं टेक्नो पोवा 5 प्रो को Silver Fantasy और Dark Illusion कलर में लॉन्च किया गया है।

Tecno POVA 5 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ 120Hz display
  • MediaTek Helio G99
  • 8GB virtual RAM
  • 50MP dual Rear Camera
  • 45W 6,000mAh Battery

​स्क्रीन : इस मोबाइल फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इस स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट प्राप्त होती है।

प्रोसेसर : टेक्नो पोवा 5 में प्रोसेसिंग के लिए 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो हाईओएस 13.1 के साथ मिलकर काम करता है।

मैमोरी : यह मोबाइल 8जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जो इंटरनल 8जीबी रैम मैमोरी के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की पावर प्रदान करता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है

जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक एआई लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Tecno POVA 5 में 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

Tecno POVA 5 Pro स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ FHD+ 120Hz Screen
  • Mediatek Dimensity 6080
  • 50MP Rear Camera
  • 16MP Front Camera
  • 5,000mAh Battery
  • 68W fast charging

डिस्प्ले : टेक्नो पोवा 5 प्रो सीरीज़ के वनिला मॉडल की ही तरह 6.78 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

प्रोसेसर : यह फोन एंड्रॉयड 13 आधारित हाईओएस 13.1 पर लॉन्च हुआ है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी57 एमसी2 जीपीयू सपोर्ट करता है।

रियर कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी एआई लेंस मौजूद है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Tecno POVA 5 Pro फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी व चार्जिंग : पोवा 5 प्रो स्मार्टफोन को 68वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच बैटरी भी दी गई है।

अन्य फीचर्स : इस फोन में NFC और 3.5mm जैक भी दिया गया है। वहीं साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही यूएसबी टाइप-सी पोर्ट तथा अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी इस फोन में मिल जाते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended