Main Logo

ये हैं दुनिया के सबसे खराब पासवर्ड, कोई भी कर लेगा चुटकियों में हैक, बचना है तो कभी न करें ये मिस्टेक

 | 
ये हैं दुनिया के सबसे खराब पासवर्ड, कोई भी कर लेगा चुटकियों में है

HARYANATV24: आजकल बढ़ते हैकिंग के मामलों को देखते हुए यूजर्स को किसी भी कीमत पर अपना Passwords कमजोर नहीं रखना चाहिए। कुछ दुनिया के सबसे खराब पासवर्ड हैं जो अधिकतर यूजर्स के द्वारा रख लिए जाते हैं। लेकिन इनका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। इसलिए हम खबर के जरिये जान रहे हैं कि किन पासवर्ड को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए।

सिक्योरिटी के लिए पासवर्ड सबसे जरूरी

अगर आप अपने डिवाइस को हैकिंग वगैरह से सिक्योर रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए कुछ पासवर्ड को तो बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन्हें कोई भी चुटकियों में हैक कर सकता है।

List Of Weak Passwords

  • 123456
  • 12345678
  • 123456789
  • 12345
  • 1234567
  • password
  • 1password
  • abc123
  • qwerty 
  • 111111
  • 1234
  • iloveyou
  • sunshine
  • monkey
  • 1234567890
  • 123123
  • myspace1
  • purple
  • fuckyou
  • superman
  • Tigger
  • buster
  • pepper
  • ginger
  • qwerty123
  • qwerty1
  • princess
  • baseball
  • dragon
  • football
  • shadow
  • soccer
  • unknown
  • 000000

यह दुनिया के सबसे खराब पासवर्ड हैं जिनको अधिकतर यूजर्स के द्वारा यूज किया जाता है, जो कि सिक्योरिटी के लिहाज से बिल्कुल भी सही डिसीजन नहीं है।

कैसे बनाएं स्ट्रॉन्ग पासवर्ड?

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाने के लिए कई कैरेक्टर्स का इस्तेमाल किया जाए तो वह बेहतर माना जाता है। एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड (Strong Password) में अपरकेस और लोअरकेस अक्षर, नंबर का कॉम्बिनेशन होना जरूरी होता है। ऐसे पासवर्ड को हैकर्स के लिए क्रेक करना जटिल होता है। इसलिए आप जब भी पासवर्ड बनाएं तो उसमें इन सारी चीजों की जरूर रखें।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended