Union Bank ग्राहक चुटकियों में मालूम कर सकते हैं अकाउंट बैलेंस, Balance Check Number की डिटेल
यूनियन बैंक ग्राहकों को एसएमएस के जरिए खाते का बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः
- स्टेप #1: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के यूजर को बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ‘UBAL’ टाइप कर 09223008486 पर SMS भेजना होगा।
- स्टेप #2: दूसरे अन्य अकाउंट के बैलेंस की जानकारी के लिए UBAL
अकाउंट नंबर टाइप कर 09223008486 पर एसएमएस करना होगा। - स्टेप #3: अगर अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर से ‘UMNS’ टाइप कर 09223008486 पर एसएमएस भेजना होगा।
- स्टेप #4: अन्य अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए UMNS
अकाउंट नंबर टाइप कर 09223008486 पर एसएमएस सेंड करना होगा।
मिस्ड कॉल के जरिए कैसे चेक करें अपना अकाउंट बैलेंस
स्टेप #1: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के ग्राहक मिस्ड कॉल के लिए भी अपने अकाउंट की शेष राशि की जानकारी हासिल सकते हैं। इसके लिए 09223008586 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। याद ध्यान रखें कि मिस्ड कॉल सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करना होगा।
ATM के जरिए करें बैलेंस की जांच
यूनियन बैंक के यूजर एटीएम के जरिए भी अकाउंट बैलेंस की जांच कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः
- स्टेप #1: ग्राहक को किसी भी एटीएम पर अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करना होगा, फिर चार अंकों का एटीएम पिन दर्ज करना होगा।
- स्टेप #2: इसके बाद आपको एटीएम की स्क्रीन पर दिखाई देने वाले विकल्पों में से Balance Enquiry का चयन करना होगा।
- स्टेप #3: यहां पर यूनियन बैंक अकाउंट की शेष राशि स्क्रीन पर दिखाई देगी। साथ ही, एटीएम बैंक अकाउंट डिटेल के साथ एक रसीद भी जनरेट करेगा।
इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कैसे चेक करें यूबीआई अकाउंट बैलेंस
इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैंः
- स्टेप #1: यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.unionbankofindia.co.in/english/home.aspx) पर जाएं।
- स्टेप #2: यह लॉगइन बटन पर क्लिक करें। अगर आपको पास पहले से लॉगइन आईडी नहीं है, तो फिर पहले इसे क्रिएट कर लें।
- स्टेप #3: अब अपना कस्टमर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। फिर My Accounts वाले सेक्शन पर जाएं।
- स्टेप #4: अपना यूबीआई बैंक बैलेंस को ट्रैक करने के लिए Check Account Balance पर क्लिक करें।
Vyom-Union Bank of India ऐप से कैसे करें बैलेंस चेक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के ग्राहक Vyom-Union Bank of India ऐप की मदद से भी बैंक खाते की जांच कर सकते हैं:
- स्टेप #1: सबसे पहले Vyom-Union Bank of India ऐप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर लें।
- स्टेप #2: अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद जो ओटीपी जनरेट होगा, उसे दर्ज करें।
- स्टेप #3: यूबीआई मोबाइल बैंकिंग आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें।
- स्टेप #4: करेंट अकाउंट बैलेंस होम पेज पर प्रदर्शित हो जाएगा।
UPI के माध्यम से कैसे चेक करें बैंक बैलेंस
यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को यूपीआई ऐप के माध्यम से भी अकाउंच बैलेंस चेक करने की सुविधा देता हैः
- स्टेप #1: अपने स्मार्टफोन पर कोई भी UPI ऐप ओपन करें।
- स्टेप #2: UPI ऐप को अनलॉक करने के लिए सिक्योरिटी कोड या पिन दर्ज करें।
- स्टेप #3: इसके बाद Check Account Balance पर क्लिक करें।
- स्टेप #4: अब उस बैंक खाते का चयन करें, जिसका बैलेंस चेक करना चाहते हैं।
- स्टेप #5: UPI पिन दर्ज करें।
- स्टेप #6: अब खाते की शेष राशि स्क्रीन पर दिखाई देगी।
(नोटः एसएमएस सर्विस के लिए आपको हर क्वार्टर 15 रुपये का भुगतान करना होगा।)
सवाल-जवाब (FAQs)
मैं SMS के जरिए कैसे यूनियन बैंक में अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकता हूं?
SMS के माध्यम से यूनियन बैंक में अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223008486 पर ‘UBAL’ लिख कर मैसेज भेजना होगा। बैंक जल्द ही अकाउंट की बैलेंस राशि की डिटेल रजिस्टर्ड नंबर पर भेज देगा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक नंबर क्या है?
ग्राहक अलग-अलग तरीकों से अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। यूबीआई बैलेंस चेक करने के लिए 09223008586 नंबर पर डायल कर सकते हैं या फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223008486 पर “UBAL” लिख कर मैसेज भी भेज सकते हैं।
क्या मिस्ड कॉल सेवा पर कॉल करके मिनी-बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना संभव है?
नहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मिस्ड कॉल फंक्शन का उपयोग केवल आपके खाते की शेष राशि की जांच करने के लिए किया जा सकता है। वहीं आपको मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए 09223008486 नंबर पर ‘UMNS’ टाइप कर मैसेज भेजना होगा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अपना मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?
यूनियन बैंक के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से *826# डायल करना होगा और यूनियन बैंक मोबाइल बैंकिंग सेवाओं को सक्रिय करने के लिए 1 का चयन करना होगा।
बैलेंस चेक के लिए यूनियन बैंक का ग्राहक सेवा नंबर क्या है?
यूनियन बैंक के ग्राहक यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर 09223009292 डायल करके खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं। यदि यूजर का फोन नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड है, तो आपको खाते की वर्तमान शेष राशि की डिटेल मैसेज के जरिए प्राप्त होगा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मिस्ड कॉल सेवा की कीमत मुझे कितनी होगी?
नहीं, ये सेवा बैंक की तरफ से बिल्कुल फ्री है।