उत्तर से दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना, तेज आंधी के भी आसार
देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से चिलचिलाती गर्मी ने दस्तक दे दी है और लू चलने लगी है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने संभावना जताई है कि अगले कुछ दिनो में उत्तर भारत में गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।इस कारण 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है। वहीं राजस्थान के उत्तरी हिस्से, दिल्ली, हरियाणा के अलग अलग हिस्सों में बारिश की संभावना है, इस दौरान धूल भरी आंधी देखने को मिल सकती है।उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में आधी के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 24 घंटे में दक्षिण कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, सिक्किम, ओडिशा के साथ पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, रायलसीमा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के एक या दो हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.