Main Logo

दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले

दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 408 सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिनमें से सबसे अधिक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं। इस दौरान दिल्ली में सबसे ज्यादा 107, हरियाणा में 90 तथा उत्तर प्रदेश में 75 सक्रिय मामले बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया
 | 
दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले

दिल्ली,  देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 408 सक्रिय मामले बढ़े हैं, जिनमें से सबसे अधिक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं। इस दौरान दिल्ली में सबसे ज्यादा 107, हरियाणा में 90 तथा उत्तर प्रदेश में 75 सक्रिय मामले बढ़े हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में एक अरब 89 करोड़ 17 लाख 69 हजार 346 कोविड टीके दिए जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3324 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 2876 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख 36 हजार 254 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। वहीं 40 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 523843 हो गया है। इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.04 प्रतिशत, रिकवरी रेट 98.74 फीसदी तथा मृत्यु दर 1.22 फीसदी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार से दहशत पैदा होने लगी है। यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान 107 सक्रिय मामले बढ़ने के बाद इनकी संख्या 5716 हो गयी। वहीं 1412 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 1851184 पर पहुंच गया, जबकि एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 26,171 हो गयी।…….

हरियाणा में सक्रिय मामलों में 90 की वृद्धि हुई है। राज्य में इस समय 2528 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 400 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 979361 हो गयी। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां कोविड-19 से किसी भी मरीज मरीज की मौत नहीं हुई, जिससे मृतकों का आंकड़ा 10,619 पर स्थिर है।

केरल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में 52 की कमी होने से इनकी संख्या 2810 हो गयी है। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 353 बढ़कर 6469557 हो गयी, जबकि मृतकों की संख्या में 36 की बढ़ोतरी होने से यह आंकड़ा 69047 पर पहुंच गया है

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended