Main Logo

श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जा रहा एशिया कप अब तक का सबसे विवादित ACC टूर्नामेंट

बुधवार को लाहौर में करीब आधे घंटे तक मैच सिर्फ इसलिए रोकना पड़ा,
 | 
इस एशिया कप

श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जा रहा एशिया कप अब तक का सबसे विवादित ACC टूर्नामेंट होता जा रहा है। बुधवार को लाहौर में करीब आधे घंटे तक मैच सिर्फ इसलिए रोकना पड़ा, क्योंकि गद्दाफी स्टेडियम की फ्लडलाइट्स चालू नहीं हुई।

फ्लडलाइट्स तो लापरवाही का नतीजा है, लेकिन बारिश के मौसम में श्रीलंका को 9 मैचों की मेजबानी मिलना, होस्ट देश को ही 4 मैचों के लिए 3 बार ट्रैवल करना, खाली पड़े स्टेडियम, महंगे टिकट, मेजबानी को लेकर कन्फ्यूजन और खराब शेड्यूलिंग जैसे विवाद भी इस टूर्नामेंट के साथ जुड़ चुके हैं।

इस स्टोरी में हम टूर्नामेंट से जुड़े ऐसे ही 9 विवाद जानेंगे। शुरुआत मेजबानी से...

1. पाकिस्तान में होना था टूर्नामेंट, भारत के कारण शेड्यूल में देरी हुई
साल 2021 में ही तय हो गया था कि 2023 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करेगा। सब कुछ तय था, लेकिन शेड्यूल जारी होने से पहले BCCI सचिव जय शाह ने कह दिया कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। बस यहीं से पहला विवाद शुरू हो गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के बीच महीनों तक हुई चर्चा के बाद 15 जून को तय हुआ कि टूर्नामेंट पाकिस्तान के साथ श्रीलंका में भी कराया जाएगा।

ACC और PCB ने मीटिंग कर फैसला किया कि मेजबान पाकिस्तान में 4 और श्रीलंका में 9 मैच खेले जाएंगे। टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगी और फाइनल भी श्रीलंका में ही होगा।

2. UAE को नहीं दी मेजबानी
PCB और ACC ने जून में तय किया कि एशिया कप पाकिस्तान के साथ श्रीलंका में होगा। उस समय PCB के चेयरमैन रहे नजम सेठी ने कहा कि उन्होंने UAE में टूर्नामेंट कराने की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग ये कहकर टाल दी गई थी कि वहां बहुत गर्मी होगी। जबकि 2022 में पिछला एशिया कप लगभग इसी समय 27 अगस्त से 11 सितंबर तक UAE में ही खेला गया था।

पिछले साल किसी भी मैच में न तो बारिश की समस्या आई थी और न ही फ्लडलाइट्स की, लेकिन ACC ने UAE में लगातार तीसरी बार एशिया कप नहीं कराने का फैसला किया। 2022 से पहले 2018 का एशिया कप भी UAE में ही हुआ था।

2022 का एशिया कप UAE में ही हुआ था। तब भारत और पाकिस्तान के 2 मैच हुए थे, पहला मैच भारत और दूसरा पाकिस्तान ने जीता था, लेकिन किसी भी मुकाबले में बारिश या फ्लडलाइट्स बंद होने की समस्या नहीं आई थी।

3. मेजबान को ही 2 देशों की 3 यात्राएं करनी पड़ गईं
6 टीमों का एशिया कप पहली बार हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है। 1984 में शुरू हुआ ये टूर्नामेंट इससे पहले 15 बार खेला गया, लेकिन कभी भी 2 देशों में एक साथ मैच नहीं हुए। इस बार 2 देशों में मैच हो रहे हैं, जिस कारण टीमों की ट्रैवलिंग बढ़ गई। यहां तक कि होस्ट देश पाकिस्तान को ही 4 मैचों के लिए 2 देशों में 3 यात्राएं करनी पड़ गईं।

  • 30 अगस्त को नेपाल के खिलाफ टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच पाकिस्तान ने मुल्तान में खेला।
  • 31 अगस्त को टीम फिर श्रीलंका के कोलंबो रवाना हुई, क्योंकि 2 सितंबर को उन्हें भारत के खिलाफ कैंडी में मुकाबला खेलना था।
  • 3 सितंबर को पाकिस्तान टीम कैंडी से कोलंबो और कोलंबो से लाहौर के लिए रवाना हुई। टीम ने 6 सितंबर को यहां बांग्लादेश से मैच खेला।
  • 7 सितंबर को टीम लाहौर से कोलंबो रवाना होगी, क्योंकि टीम 10 सितंबर को भारत के खिलाफ सुपर-4 स्टेज में अपना दूसरा मैच खेलेगी।
  • पाकिस्तान को पूरे एशिया कप में सबसे ज्यादा ट्रैवल करना पड़ा। उनके अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश ने 3 मैचों के लिए 2 देशों में ट्रैवल किया।
  • इस दौरान भारत और अफगानिस्तान के मुकाबले एक-एक वेन्यू पर ही हुए।

4. खाली पड़े स्टेडियम
नेपाल और पाकिस्तान के बीच 30 अगस्त को एशिया कप का ओपनिंग मैच मुल्तान में खेला गया, लेकिन 35 हजार दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम में मुकाबला देखने के लिए बहुत कम दर्शक पहुंचे। यहां तक कि आधे से ज्यादा स्टेडियम पूरे मैच में खाली ही नजर आया। अफगानिस्तान-बांग्लादेश और अफगानिस्तान-श्रीलंका में हुए लाहौर के मुकाबलों में भी बेहद कम दर्शक पहुंचे।

मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप के ओपनिंग मैच के दौरान स्टेडियम खाली नजर आया था।

5. PCB ने टिकट नहीं बिकने का मुआवजा ACC से मांगा
बारिश के कारण अब तक 2 मैच प्रभावित हुए, दोनों ही मुकाबले भारत के थे। बारिश के कारण इन मुकाबलों के टिकट कम बिके। इनके अलावा लाहौर में हुए मुकाबलों में भी कम ही दर्शक पहुंचे। अब रिपोर्ट्स के अनुसार, PCB ने नहीं बिकने वाले टिकट का मुआवजा ACC से मांगा है।

6. फ्लडलाइट्स ने आधे घंटे तक रोका मैच
इस एशिया कप से जुड़ा सबसे लेटेस्ट विवाद पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच खेले गए सुपर-4 स्टेज के पहले मुकाबले में सामने आया। जहां पाकिस्तानी पारी के 5 ओवर पूरे हो जाने के बाद स्टेडियम की फ्लडलाइट्स बंद पड़ गई। इस कारण लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मुकाबला रोकना पड़ा। करीब 20 से 25 मिनट बाद फ्लडलाइट्स चालू हो सकी और मुकाबला फिर से शुरू हुआ।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में फ्लडलाइट्स बंद पड़ने का मामला कोई पहली बार सामने नहीं आया है। इससे पहले 2015 में पाकिस्तान-जिम्बाब्वे सीरीज में भी फ्लडलाइट्स चालू नहीं हुई थी। यहां तक कि 2020 और 2023 में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान भी इसी स्टेडियम की फ्लडलाइट्स बंद पड़ जाने के कारण मुकाबला रोकना पड़ा था। 3 बार समस्या सामने आने के बाद भी स्टेडियम मैनेजमेंट ने इस पर कुछ खास काम नहीं किया।

फ्लडलाइट्स बंद हो जाने के कारण एशिया कप में सुपर-4 स्टेज का पहला मैच रोकना पड़ा था। इस दौरान पाकिस्तानी पारी के 5 ओवर पूरे हो चुके थे।

7. बारिश ने भारत-पाक मैच का मजा खराब किया
महीनों तक चर्चाओं के बाद तय हुआ कि श्रीलंका में भारत के सभी मैच होंगे और कैंडी शहर में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होगा, लेकिन सितंबर के दौरान तो श्रीलंका में बारिश होती है, अभी यहां रिटर्निंग मॉनसून का समय है और देश के कई शहर बारिश की मार झेल रहे हैं।

2 सितंबर को भारत-पाक मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा था। भारत ने पहली पारी खेली और 266 रन बनाए। लगा कि मैच पूरा हो जाएगा, लेकिन दूसरी पारी से पहले बारिश शुरू हो गई। बारिश बंद नहीं हुई और मैच रद्द करना पड़ा। बेनतीजा मैच के कारण दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट मिला।

मैदान में बैठे दर्शकों को न तो उनका पैसा वापस मिला और न ही एक साल बाद टीवी पर भारत-पाक मैच देख रहे दर्शक ठीक से मैच का मजा ले सके। नेपाल के खिलाफ भारत के दूसरे ग्रुप स्टेज मैच में बारिश ने खलल डाला। हालांकि, दूसरी पारी को 23 ओवर का करने के बाद मुकाबले का नतीजा आ गया और टीम इंडिया एक मैच जीतकर सुपर-4 स्टेज में पहुंच गई।

बारिश के कारण भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला बेनतीजा रहा था। तस्वीर उसी मैच के दौरान राष्ट्रगान की है।

8. बीच टूर्नामेंट में वेन्यू चेंज की मांग
बारिश के कारण टूर्नामेंट के 2 मैच प्रभावित हुए। कोलंबो शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए, जहां सुपर-4 स्टेज के 5 मैच और फाइनल खेला जाना है। ACC और PCB ने आपस में चर्चा की। पहले खबरें आ रही थीं कि बारिश के कारण कोलंबो में होने वाले मुकाबलों को श्रीलंका के ही हम्बनटोटा शहर में शिफ्ट कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस पर मुहर भी लग गई थी, लेकिन PCB और ब्रॉडकास्टर्स ने वेन्यू शिफ्ट करने से मना कर दिया।

आखिरी में तय हुआ कि शेड्यूल में बदलाव नहीं होगा। टूर्नामेंट के बाकी मुकाबले कोलंबो में ही खेले जाएंगे, क्योंकि ब्रॉडकास्टर्स और ACC को यकीन है कि तब तक मौसम खुल जाएगा और बारिश नहीं होगी।

9. कोलंबो में ही मुकाबले होंगे, लेकिन यहां फाइनल तक बारिश की संभावना
ACC और PCB ने सुपर-4 स्टेज के लिए वेन्यू चेंज नहीं किया, लेकिन मौसम वेबसाइट एक्यू्वेदर के अनुसार कोलंबो शहर में अगले 10 दिन तक भारी बारिश की संभावना है। 9 सितंबर को कोलंबो में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच होगा, इस दिन 80% बारिश की संभावना है। अगले ही दिन भारत-पाक मैच होगा, इस दिन भी 80% बारिश की संभावना है।

इतना ही नहीं 12 से 17 सितंबर तक कोलंबो में 60% तक बारिश का अनुमान लगाया गया है। 17 सितंबर को ही एशिया कप का फाइनल भी होना है। ऐसे में ब्रॉडकास्टर्स और ACC के 'मौसम खुल जाने के यकीन' पर ही आगे के मैचों का भविष्य निर्भर कर रहा है।

ग्राफिक्स में देखें श्रीलंका में होने वाले मुकाबलों पर बारिश के कितने परसेंट चांस है...

https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/09/07/asia-cup-100_1694049412.gif

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 स्टेज का पहला मैच खेला गया। बुधवार को हुए मुकाबले को पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर जीता, लेकिन मैदान की फ्लडलाइट्स बंद हो जाने के कारण मुकाबला बीच में रोकना पड़। इस दौरान पाकिस्तान की पारी के 5 ओवर हो चुके थे।  वर्ल्ड कप के 4 लाख टिकट रिलीज करेगा BCCI:8 सितंबर को रात 8 बजे से खरीद सकेंगे; फैंस की नाराजगी के बाद लिया फैसला

https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/09/07/world-cup_1694049514.jpg

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वर्ल्ड कप के 4 लाख टिकट रिलीज करेगा। फैंस 8 सितंबर को रात 8 बजे से ये टिकट खरीद सकेंगे। वर्ल्ड कप के लिए भारत के मैचों के टिकट 10 मिनट के अंदर ही बिक गए थे। कई फैंस को टिकट खरीदने का मौका तक नहीं मिल सका था, जिसके बाद उन्होंने इंटरनेट पर नाराजगी जताई थी। 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended