Main Logo

मोहाली: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे कल, आज दोनों टीमें करेंगी प्रैक्टिस, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 | 
मोहाली में भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे कल

HARYANATV24: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन दिवसीय वनडे श्रृंखला का पहला मैच कल से मोहाली के आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच डे नाइट होगा। इसके लिए दोनों टीमें चंडीगढ़ पहुंच चुकी है। दोनों क्रिकेट टीमें में चंडीगढ़ के आईटी पार्क स्थित होटल द ललित में रुकी हुई है। उनकी सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

दोनों टीमें करेंगी अभ्यास

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीम आज स्टेडियम पर पहुंचकर अभ्यास करेंगी। इसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम 1:00 बजे से और भारत की टीम शाम 5:00 बजे से क्रिकेट का अभ्यास करेंगी। इसके लिए लोकल खिलाड़ी उन्हें नेट पर प्रैक्टिस करांएगे।

मैच पर बारिश का साया

शुक्रवार को होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच पर बारिश का भी खतरा मंडरा रहा है। क्योंकि मौसम विभाग की तरफ से शुक्रवार को चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में बारिश के आसार बताए गए हैं। शुक्रवार को गरज और चमक के साथ यहां पर बारिश की संभावना जताई है। इस कारण होने वाले इस मैच पर भी खतरा मंडराया हुआ है।

स्टार खिलाड़ियों के बिना उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान हार्दिक पांड्या के बिना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत मैदान में उतरेगी। इससे क्रिकेट प्रशंसकों को निराशा जरूर होगी। लेकिन प्रशंसक इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं।

स्टेडियम में किए बदलाव

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम को वर्ल्ड कप में एक भी मैच की मेजबानी न मिलने के कारण अब स्टेडियम में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम को अपग्रेड किया गया है। वहीं दर्शकों के लिए बने हुए बॉक्स में भी कुर्सियां बदली गई है। इसके अलावा मीडिया बॉक्स में भी इंटीरियर बदला गया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended