Main Logo

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2 महीने बाद शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए संभावित खिलाड़ियों को चुन लिया है।

पाकिस्तान के GEO न्यूज चैनल की रिपोर्ट अनुसार, बाबर आजम ही टीम की कप्तानी करेंगे।
 | 
वनडे वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड जारी करने की लास्ट डेट 5 सितंबर है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2 महीने बाद शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए संभावित खिलाड़ियों को चुन लिया है।

वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 15 प्लेयर्स शामिल हो सकेंगे, PCB के थिंक टैंक (एक्सपर्ट्स) ने इसके लिए 13 प्लेयर्स तय कर लिए हैं। बाकी बची 2 जगह पर भी 6 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए हैं।

टीम जारी करने की डेडलाइन 5 सितंबर है, उससे पहले शॉर्टलिस्ट किए गए 6 में से 2 खिलाड़ियों को शामिल कर फाइनल स्क्वॉड जारी कर दिया जाएगा।

मोहम्मद हारिस और शफीक 13 संभावितों में नहीं
पाकिस्तान के GEO न्यूज चैनल की रिपोर्ट अनुसार, बाबर आजम ही टीम की कप्तानी करेंगे। 13 संभावितों में आगा सलमान, उसामा मिर और मोहम्मद वसीम जूनियर के नाम शामिल किए गए हैं। जबकि टीम को इमर्जिंग एशिया कप जिताने वाले कप्तान मोहम्मद हारिस और न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज का हिस्सा रहे अब्दुल्ला शफीक और इहसानुल्लाह खान को भी 13 प्लेयर्स में जगह नहीं मिली।

देखें वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के 13 संभावित प्लेयर्स
बाबर आजम, फखर जमान, इमाम-अल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, हारिस रउफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद वसीम जूनियर।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड जारी करने की लास्ट डेट 5 सितंबर है।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड जारी करने की लास्ट डेट 5 सितंबर है।

2 स्पॉट के लिए 6 प्लेयर्स शॉर्टलिस्ट
13 संभावित चुनने के बाद वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 2 ही प्लेयर्स शामिल हो सकेंगे। इन 2 पोजिशन के लिए सरफराज अहमद, शान मसूद, अब्दुल्लाह शफीक, सउद शकील, मोहम्मद हारिस और तैय्यब ताहिर शामिल हैं।

सरफराज कैसे आ सकते हैं भारत?
वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 15 प्लेयर्स के साथ 3 रिजर्व प्लेयर्स के नाम भी देने होते हैं। इस सिचुएशन के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किए गए 6 प्लेयर्स में से 2 मेन स्क्वॉड में जगह बनाएंगे, वहीं बाकी 4 में से ही किन्हीं 3 प्लेयर्स का नाम रिजर्व प्लेयर्स में शामिल किए जाने के चांस रहेंगे।

शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स में शामिल सरफराज अहमद ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी जिताई थी। टीम ने फाइनल में भारत को ही हराया था। अगर सरफराज रिजर्व प्लेयर्स का हिस्सा भी रहे तो वह वर्ल्ड कप के दौरान भारत आ सकते हैं। अगर टूर्नामेंट के दौरान या पहले कोई प्लेयर इंजर्ड हो गया तो सरफराज इंजर्ड खिलाड़ी की जगह लेकर मेन स्क्वॉड में शामिल किए जा सकते हैं।

अफगानिस्तान सीरीज से आखिरी 2 प्लेयर्स तय होंगे
वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड जारी करने की डेडलाइन 5 सितंबर है। पाकिस्तान टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 22 अगस्त से 3 वनडे की सीरीज खेलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी दौरान पाकिस्तान बोर्ड अपना फाइनल वर्ल्ड कप स्क्वॉड भी जारी कर देगा।

अफगानिस्तान से वनडे सीरीज श्रीलंका में होगी। इस सीरीज के बाद ही 30 सितंबर से एशिया कप भी शुरू हो जाएगा, जिसके मुकाबले श्रीलंका के साथ पाकिस्तान में भी होंगे।

वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से, पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को
इस बार का वनडे वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। ओपनिंग मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। पाकिस्तान अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा। भारत के खिलाफ टीम का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से उसे अब 14 अक्टूबर को कराया जाएगा।

पाकिस्तान के 3 मैच री-शेड्यूल हो सकते हैं
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 3 वर्ल्ड कप मैच सुरक्षा कारणों से री-शेड्यूल हो सकते हैं। भारत के खिलाफ उनका मुकाबला 15 अक्टूबर को होना था, लेकिन यह अब 14 अक्टूबर को होगा। इस कारण श्रीलंका के खिलाफ टीम का मुकाबला 12 की बजाय 10 अक्टूबर को शिफ्ट होगा। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में टीम का मुकाबला 12 नवंबर की जगह 11 नवंबर को होगा। BCCI और ICC जल्द ही टूर्नामेंट का अपडेटेड शेड्यूल जारी कर देंगे।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended