Main Logo

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है
 | 
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है।

बारिश आने तक टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 ओवर में एक विकेट पर 173 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। दोनों शतकीय साझेदारी कर चुके हैं।

गिल वनडे करियर की 10वीं फिफ्टी जमा चुके हैं। अय्यर ने भी 15वीं वनडे फिफ्टी पूरी की। दोनों ने सिक्स जमाकर फिफ्टी जमाई।

ऋतुराज गायकवाड 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हैजलवुड ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।

गिल-अय्यर की शतकीय साझेदारी
16 रन पर गायकवाड का विकेट गंवाने के बाद गिल और अय्यर ने शतकीय साझेदारी की। दोनों अर्धशतक जमा चुके हैं।

पावरप्ले : भारत की मजबूत शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को गिल और अय्यर ने शानदार शुरुआत दिलाई। 16 पर गायकवाड का विकेट गंवाने के बाद गिल ने अय्यर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। शुरुआती दस ओवर में टीम इंडिया ने एक विकेट पर 80 रन बनाए।

ऐसे गिरा भारत का विकेट

  • पहला: ऋतुराज गायकवाड- 8 रन : चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर जोश हैजलवुड ने ऋतुराज गायकवाड को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।

भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे के फोटो

जोश हैजलवुड ने भारत को पहला झटका दिया। उन्होंने गायकवाड को कैरी के हाथों कैच कराया।

भारतीय सरजमीं की बात करें तो भारतीय मैदानों पर दोनों ने 68 खेले हैं, इनमें से इंडिया ने 31 और ऑस्ट्रेलिया ने 32 जीते हैं। जोश हैजलवुड ने भारत को पहला झटका दिया। उन्होंने गायकवाड को कैरी के हाथों कैच कराया।

ऋतुराज गायकवाड 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हैजलवुड ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।

ऋतुराज गायकवाड 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हैजलवुड ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करने उतरे।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करने उतरे।

बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका
पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं। कंगारू टीम में तीन बदलाव हुए हैं, जबकि भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है।

देखिए प्लेइंग-11

भारत : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान),​​​​​ डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शट, मार्नश लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, जोस इंग्लिस, सॉन एबॉट, एडम जंपा, जोश हैजलवुड और स्पेंसर जॉनसन।

मैच जीते तो सीरीज जीत लेंगे
यह मुकाबला जीतने पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज जीत लेगी। फिलहाल, टीम इंडिया 1-0 की बढ़त पर है। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वऩे वर्ल्ड कप में दुनिया की नंबर-1 टीम के तौर पर उतरना भी सुनिश्चित कर लेगी। भारत अभी नंबर-1 पर है। वर्ल्ड कप में नंबर-1 के तौर पर एंट्री के लिए टीम को सीरीज के दो मैचों में जीत हासिल करना जरूरी है।

इस स्टेडियम में भारतीय टीम आज तक कोई भी वनडे मैच नहीं हारी है। टीम ने यहां 6 मुकाबले खेले हैं और सभी जीते हैं।

ओवरऑल आंकड़े कंगारुओं के पक्ष में, होलकर में इंडिया अजेय
वनडे हेड-टु-हेड के ओवरऑल आंकड़े ऑस्ट्रेलियाई टीम के पक्ष में हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 147 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 82 ऑस्ट्रेलिया और 55 भारत ने जीते हैं। 10 मुकाबले नो रिजल्ट रहे हैं।

5 मुकाबले नो रिजल्ट रहे हैं। साथ ही होलकर मैदान पर टीम इंडिया अजेय है। टीम ने यहां एक भी वनडे नहीं गंवाया है।

गिल साल के टॉप स्कोरर, पिछले मैच में फिफ्टी
प्लेयर्स परफॉर्मेंस में ओपनर शुभमन गिल भारत के टॉप प्लेयर हैं। वे इस साल 1126 रन बना चुके हैं। गिल ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस मुकाबले में भी गिल के बल्ले से रन आ सकते हैं।

गेंदबाजी में कुलदीप यादव 2023 में इंडिया के टॉप विकेटटेकर हैं, हालांकि वे इस मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। टीम में शामिल खिलाड़ियों में शार्दूल ठाकुर ने इस साल 12 मैच में 19 विकेट लिए हैं।

350+ रन बना चुके हैं लाबुशेन
साल 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम से सबसे ज्यादा रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए हैं। वे इस साल 9 मैचों में 365 रन बना चुके हैं। साथ ही एडम जम्पा ने इस खेले 8 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended