भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है।
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है।
मंगलवार को मुकाबले का आखिरी दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है।
बांग्लादेशी टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 91 रन बना लिए हैं। शादमान इस्लाम क्रीज पर हैं।
कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया।
रविचंद्रन अश्विन ने मोमिनुल हक (2 रन), जाकिर हसन (10 रन) और नाइट वॉचमैन हसन महमूद (4 रन) को पवेलियन भेजा।
इससे पहले, सोमवार को मुकाबले के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटा।
फिर सिर्फ 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बना डाले और बांग्लादेश के दो विकेट भी निकाल लिए थे।
बारिश के कारण तीसरे और दूसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा था, जबकि पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही डाले जा सके थे। ऐसे में मैच लगभग ड्रॉ माना जा रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने चौथे दिन मुकाबले की पूरी तस्वीर पलट कर रख दी।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद।
जडेजा ने शांतो को बोल्ड किया, फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक
रवींद्र जडेजा ने भारत को चौथा विकेट दिलाया। उन्होंने बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो को बोल्ड कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने शादमान और शांतो के बीच की फिफ्टी पार्टनरशिप को ब्रेक किया।
शादमान और शांतो की फिफ्टी पार्टनरशिप
शादमान इस्लाम और कप्तान नजमुल हसन शांतो ने चौथे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली है। शादमान ने 25वें ओवर में सिराज की 5वीं बॉल पर चौका जमाते हुए पार्टनरशिप को 50 रन तक पहुंचाया। बांग्लादेशी टीम ने 36 रन पर दूसरा विकेट गंवाया था। बांग्लादेश का स्कोर 50 रन
बांग्लादेशी टीम ने 19वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। सिराज के ओवर की दूसरी बॉल पर शांत ने एक रन लेकर टीम की ओर से 50वां रन बनाया।
लेफ्टी और राइटी बैटर्स के विकेट बराबर बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, मोमिनुल आउट पारी के 14वें ओवर में बांग्लादेश ने तीसरा विकेट गंवा दिया है।
मोमिनुल हक 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
अश्विन ने भारत को दिन का पहला विकेट दिलाया। शादमान के पेट में लगी बुमराह की बॉल
13वें ओवर की आखिरी बॉल शादमान इस्लाम के पेट में लगी। वे ऑफ स्टंप के करीब की बैक ऑफ गुड लेंथ बॉल को रोकने का प्रयास किया, मेडकल सपोर्ट के बाद उन्होंने खेलना शुरू कर दिया।
\आखिरी दिन की पिच रिपोर्ट मुकाबले के पांचवें दिन कानपुर की पिच स्पिन के लिए अधिक मदद हो सकती है। पेसर्स को भी मदद मिलेगी। शुरू के कुछ ओवर में स्विंग होगी, ऐसे में बुमराह, सिराज और आकाश दीप से विकेट्स की उम्मीद है।
दिनेश कार्तिक ने लिखा- एक ब्लॉकबस्टर दिन की उम्मीद ड्रॉ टेस्ट मैच को भारत ने जीत की ओर मोड़ा
टीम इंडिया ने बारिश के कारण ड्रॉ की ओर बढ़ रहे कानपुर टेस्ट में रोमांच भर दिया है। मैच के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटा। फिर टी-20 अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बना लिए। यहां कप्तान रोहित शर्मा ने पारी डेक्लेयर कर दी। स्टंप्स तक बांग्लादेश का स्कोर 26/2 है। कल मैच का आखिरी दिन है। भारत के पास अब भी 26 रन की लीड है।