वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर: 114 रन पर ऑलआउट हुई टीम, कुलदीप ने 4 और जडेजा ने 3 विकेट लिए
उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई, काइल मेयर्स को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया
भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम 114 रन पर ऑलआउट हो गई है। यह विंडीज का होम ग्राउंड पर भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले, 1997 में टीम पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत के खिलाफ 121 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो यह विंडीज का भारत के खिलाफ दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले टीम 2018 में तिरुवनंतपुरम में 104 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई थी।
भारत ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला
बारबाडोस के केनिंगटन ओवल मैदान पर भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। वेस्टइंडीज टीम 23 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान शाई होप ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। शेष बैटर कुछ खास नहीं कर सके। आठ बल्लेबाज डबल फिगर में भी नहीं पहुंच सके। भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव ने 6 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। हार्दिक पंड्या, मुकेश कुमार और शार्दूल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।
ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट...
- पहला: काइल मेयर्स (2 रन)- पंड्या की बैकऑफ लेंथ बॉल को पुल करना चाहते थे, लेकिन बॉल लेट स्विंग हुई और मेयर्स इसे समझ नहीं पाए और मिड ऑन पर रोहित शर्मा के हाथों कैच दे बैठे।
- दूसरा: एलीक एथनाज (22 रन)- डेब्यूटेंड मुकेश कुमार की ऑफ स्टंप के बाद शार्ट लेंथ बॉल को कट करना चाहते थे, लेकिन बॉल में बाउंस ज्यादा था, जो पॉइंट पर खड़े रवींद्र जडेजा के पास गई। जडेजा ने ऊंची छलांग लगाकर कैच पकड़ा।
- तीसरा: ब्रैंडन किंग (17 रन)- शार्दूल ठाकुर की गुड लेंथ और क्रॉस सीम बॉल पर बोल्ड हुए।
- चौथा: शिमरोन हेटमायर (11 रन)- जडेजा की बॉल पर स्कूप शॉट खेलना चाहते थे, इस प्रयास में ऑफ स्टंप की ओर गए, लेकिन जडेजा की बॉल चूके और बोल्ड हो गए।
- पांचवां: रोवमन पॉवेल (4 रन)- जडेजा की ऑफ से अंदर आती बॉल पर आउट हुए। बॉल तेजी से टर्न होकर अंदर आई, जिसे पॉवेल समझ नहीं सके और बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप पर खड़े शुभमन गिल के पास चली गई, जहां गिल ने शानदार कैच पकड़ा।
- छठा: रोमारियो शेफर्ड (0 रन)- कोहली ने सेकंड स्लिप पर शानदार कैच पकड़ा। जडेजा की बॉल ऑफ से टर्न लेकर अंदर आई और बल्ले का बाहरी किनारा लगा। इस बार कोहली ने दूसरे स्लिप पर कैच किया।
- सातवां: ड्रेक्स (1 रन)- स्टंप के सामने की बॉल को रोकना चाहते थे, लेकिन बॉल की टर्न नहीं समझ पाए और बॉल पैड पर लगी।
- आठवां: यानिक कैरियो (3 रन)- कुलदीप की बॉल मिडिल स्टंप पर पिच होकर लेग स्टंप की ओर जा रही थी। कैरियो इसे बैक फुट पर आकर डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन बॉल पैड पर घुटनों के पास टकराई। पहले तो फील्ड अंपायर ने भारतीय अपील को नकारा, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया। थर्ड अंपायर ने कैरिया को आउट करार दिया।
- नौवां: शाई होप (43 रन)- ऑफ स्टंप की फुल लेंथ बॉल पर स्वीप करना चाहते थे, चूके और LBW हो गए।
- दसवां: जायडेन सील्स (0 रन)- ऑफ स्टंप के बाहर से अंदर आती लेंथ बॉल पर आउट हुए। उन्हें पंड्या ने लगे स्लिप पर कैच किया।
फोटोज में देखिए भारत-वेस्टइंडीज पहले वनडे का रोमांच
तेज गेंदबाज मुकेश को डेब्यू कैप
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू कैप दी गई है, वहीं विकेटकीपिंग में संजू सैमसन की जगह ईशान किशन को तवज्जो दी गई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन...
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और उमरान मलिक।
वेस्टइंडीज - ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, एलीक एथनाज, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, जायडेन सील्स, गुडाकेश मोटी, यानिक कैरियो।
अब जानते हैं इस सीरीज के दौरान कौन-कौन से रिकॉर्ड बन सकते हैं?
- विराट कोहली 13 हजार रन बनाने से 102 रन दूर हैं। उनके नाम 274 वनडे में 57.32 की औसत से 12,898 रन हैं। इनमें उन्होंने 46 सेंचुरी और 65 फिफ्टी लगाई हैं।
- रोहित शर्मा 10 हजार रन बनाने से 175 रन दूर हैं। उनके नाम 243 वनडे में 48.63 की औसत से 9825 रन हैं। इनमें उन्होंने 30 शतक और 48 फिफ्टी लगाई हैं।
- रोहित और विराट साथ में 2 रन बनाते ही 5000 रन की पार्टनरशिप करने वाली जोड़ी बन जाएंगे। दोनों ने वनडे की 85 पारियों में 4998 रन की पार्टनरशिप कर ली है। इनमें 18 सेंचुरी और 15 फिफ्टी पार्टनरशिप शामिल है। उनकी जोड़ी ऐसा करने वाली 8वीं, लेकिन सबसे तेज जोड़ी बनेगी। उनके अलावा बाकी खिलाड़ी 100 या उससे ज्यादा पारियों के बाद ही 5 हजार रन की पार्टनरशिप का आंकड़ा पार कर सके हैं।