Main Logo

पानीपत में दोस्त से गद्दारी: हिसार के व्यापारी के साढ़े 27 लाख कैश लेकर भाग गया युवक, भरोसा कर दोनों साथ आए थे

हरियाणा के पानीपत में हिसार के एक व्यापारी के साथ हिसार के रहने वाले उसके दोस्त ने गद्दारी कर दी। दरअसल, दोनों हिसार से एक गाड़ी में सवार होकर पानीपत आए थे। यहां किसी से उन्होंने 27 लाख 50 हजार रुपए की पेमेंट की। गांव बड़ौली के पास रास्ते में एक ढाबे पर चाय पीने
 | 
पानीपत में दोस्त से गद्दारी: हिसार के व्यापारी के साढ़े 27 लाख कैश लेकर भाग गया युवक, भरोसा कर दोनों साथ आए थे

हरियाणा के पानीपत में हिसार के एक व्यापारी के साथ हिसार के रहने वाले उसके दोस्त ने गद्दारी कर दी। दरअसल, दोनों हिसार से एक गाड़ी में सवार होकर पानीपत आए थे। यहां किसी से उन्होंने 27 लाख 50 हजार रुपए की पेमेंट की। गांव बड़ौली के पास रास्ते में एक ढाबे पर चाय पीने के बहाने रूके।

यहां दोस्त गाड़ी और रुपए लेकर वापस हिसार भाग गया। जब उससे रूपए मांगने व्यापारी उसके घर पहुंचा, तो वहां उसने इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पानी की बोतले लेने के बहाने गया था गाड़ी में
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में अशोक बूरा ने बताया कि वह सेक्टर ¼, हिसार का रहने वाला है। वह अपना व्यापार करता है। 10 जून को वह अपने दोस्त अनिल कुमार व विकास मोर निवासी गली नंबर 7, सूर्य नगर हिसार के साथ विकास की गाड़ी में सवार होकर पानीपत के गांव बड़ौली के नजदीक अमन ढाबा पर आए थे। पानीपत कोर्ट में उन्होंने अपनी कंपनी के लेन-देन के 28 लाख रुपए जगजीत सिंह उर्फ बच्चा निवासी इसराना से लिए थे। पेमेंट लेने के बाद तीनों अमन ढाबा पर आ गए, क्योंकि यहां उन्होंने कुछ पेमेंट अपने दोस्त राजेश सैनी निवासी बराडा (अंबाला) को देनी थी।

ढाबे पर उन्होंने चाय का ऑर्डर किया। विकास मोर पानी की बोतल लेने के बहाने गाड़ी में आकर बैठ गया। अनिल वॉशरूम चला गया व अशोक फोन में व्यस्त हो गया। इसी बीच मौका पाकर विकास पैसों सहित गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया। अनिल ने वॉशरूम से आकर पूछा कि विकास कहा है। जिसके बाद ढाबे के CCTV कैमरे चेक किए, तो पता लगा कि विकास वहां से पैसों सहित गाड़ी लेकर फरार हो गया है।

कुछ देर बाद आई कॉल, कहा घर दे दूंगा रुपए
कुछ देर बाद विकास ने अशोक को कॉल की और कहा कि वह उसे कुछ पैसों की जरूरत थी, इसलिए वह सभी पैसे लेकर मौका से भाग आया। इस बारे में वह पुलिस को शिकायत न करें, हिसार वापस आ जाओ। यहां वह पैसे लौटा देगा। जब अशोक और अनिल वापस हिसार पहुंचे तो वहां विकास ने 2-3 लड़के बुला लिए और उन्होंने 27 लाख 50 हजार रुपए देने से साफ तौर पर इनकार कर दिया और उनके साथ बदतमीजी करने लगा। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।

Edited,,,, Meenakshi Singh

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended