Main Logo

पानीपत में 13 वर्षीय बच्चे ने किया सुसाइड: बाल्टी टूटने पर मां ने पीटा और धमकाया, आहत होकर फंदे पर लटका

हरियाणा के पानीपत में फैक्ट्री के लेबर क्वार्टर में 13 वर्षीय बच्चे ने रस्सी से फंदा लगा लिया। बेटे को फंदे पर लटका देख मां चीखी तो मौके पर दूसरे कर्मचारी भी पहुंच गए। आनन-फानन में बच्चे को उतारा। इसके बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे
 | 
पानीपत में 13 वर्षीय बच्चे ने किया सुसाइड: बाल्टी टूटने पर मां ने पीटा और धमकाया, आहत होकर फंदे पर लटका

हरियाणा के पानीपत में फैक्ट्री के लेबर क्वार्टर में 13 वर्षीय बच्चे ने रस्सी से फंदा लगा लिया। बेटे को फंदे पर लटका देख मां चीखी तो मौके पर दूसरे कर्मचारी भी पहुंच गए। आनन-फानन में बच्चे को उतारा। इसके बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे का शव का पंचनामा भरवा कर उसे शवगृह रखवाया गया। जहां आज उसका पोस्टमार्टम होगा।

4-5 महीने से रहते हैं क्वार्टर में
रवि कुमार ने बताया कि वह पसीना रोड स्थित गोल फैक्ट्री में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत है। फैक्ट्री के भीतर ही लेबर क्वार्टर बने हुए हैं, जहां पिछले करीब चार-पांच महीने से राजकुमार अपनी पत्नी सोमवती व बच्चों से रह रहा है।

पति-पत्नी दोनों फैक्ट्री में ही काम करते हैं। गुरुवार शाम करीब 5 बजे सोमवती काम कर वापस कमरे पर लौटी। अचानक वह चीखने लगी, जिसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर सभी पहुंचे तो देखा कि भीतर कमरे में फंदे पर उसका 13 वर्षीय बेटा राहुल लटका हुआ है। आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतारा और सिविल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाल्टी टूटने पर मां ने था डांटा, इसी से था आहत
रवि ने बताया कि राहुल के इस बड़े कदम को उठाए जाने के बारे में जब मां से पूछा तो उसने बताया कि बुधवार को बेटे ने नहाने वाली बाल्टी तोड़ दी थी। जिसके चलते उसे डांट दिया था और एक-दो थप्पड़ भी लगाए थे। मां का कहना है कि शायद इसी के चलते राहुल ने ऐसा कदम उठाया हो।

बुधवार शाम के बाद रात और फिर गुरुवार सुबह और दोपहर को राहुल ने बहुत अच्छे से परिवार संग खाना भी खाया था। शाम को खुद को कमरे पर अकेला पाकर उसने रस्सी से पंखे की कुंडू में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended