Ambala: ऑनलाइन ठगों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर लोगों से ठगे लाखों रुपए
क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। अब केपी इंटरनेशनल क्रिप्टो करेंसी कंपनी में निवेश पर दो साल में दुगने मुनाफे का लालच देकर मुकेश कुमार निवासी सुंदर नगर से 17.32 लाख रुपये की ठगी कर दी है। पड़ाव थाना पुलिस ने मुकेश कुमार की शिकायत पर सुरेश कुमार और रूबी राठौर निवासी कुरुक्षेत्र के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में मुकेश ने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत दी थी।
मुकेश ने बताया कि उसके मामा के दामाद विक्रम सिंह निवासी गांव सढौरा जिला यमुनानगर ने सुरेश कुमार से मिलवाया था। सुरेश ने बताया कि उनकी कंपनी केपी इंटरनेशनल क्रिप्टो करेंसी जीरकपुर जिला एसएएस नगर मोहाली पंजाब में निवेश करने का झांसा दिया। आरोपित ने कहा कि कंपनी दो साल में निवेश का दोगुना राशि देगी। जितने सदस्य कंपनी के साथ जोड़ेंगे उसके ब्याज का लाभ भी दिया जाएगा। यही नहीं दो साल बाद जो टोकन दिए जाएंगे उसे भी कैश करवा सकते हैं।
इसी के चक्कर में उसने अपनी एवं रिश्तेदारों व जानकारों की राशि कंपनी में निवेश करवा दी। यही नहीं रूबी राठौर ने उसे क्रिप्टो टोकन में बीस गुणा राशि देने का वायदा किया है। अब जिनके निवेश इस कंपनी में करवाये थे, वे अपने रुपये वापस मांग रहे हैं। मुकेश ने बताया कि उक्त कंपनी के कार्यालय पहुंचे तो पाया कि आरोपित कार्यालय छोड़कर भाग गए हैं। मुकेश ने बताया कि कई लोगों ने अपनी बेटी के विवाह को लेकर निवेश किया था। ताकि शादी के समय उनको दोगुना राशि मिल जाएगी।
ऐसे में अब इन लोगों को अपनी बेटियों का विवाह करवाना मुश्किल साबित हो रहा है। उन्होंने कंपनी 18 लाख 71 हजार 150 रुपये निवेश किये थे, जबकि आरोपितों ने 1 लाख 38 हजार 400 रुपये वापिस किए हैं। अभी भी 17 लाख 32 हजार 750 रुपये आरोपितों से लेना बाकी हैं। अब जब भी अपने रुपये मांगते हैं, तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हैं।
कंपनियां बनाकर बीस साल से ठग रहे, फिर रिहायश बदल लेते मुकेश ने बताया कि फिलहाल अपने तौर पर पता किया तो सामने आया है कि करीब सात लोग हैं, जिन्होंने कंपनियां बनाई हैं और आनलाइन ही इस में निवेश करवाते हैं। करीब बीस साल से यह आरोपित ठगी कर रहे हैं। एक बार ठगी करने के बाद अपने रिहायशी पते बदल लेते हैं। मुकेश का दावा है कि यह आरोपित अब सेक्टर तीन कुरुक्षेत्र में रह रहे हैं। वहीं पुलिस अब आगामी जांच कर रही है।