CET EXAM: पेपर लीक करवाते तीन आरोपी गिरफ्तार, 8-10 मोबाइल फोन, प्रश्न-पत्र और आंसर-की भी बरामद
CET लीक करवाते गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया
मोबाइल फोन, प्रश्न पत्र और आंसर-की
विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
हरियाणा के जींद में सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) लीक करवाते गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से आठ-दस मोबाइल फोन, प्रश्न पत्र और आंसर-की समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने मिलान के लिए प्रश्न पत्र को पंचकूला बोर्ड में भेज दिया है।
आरोपियों की पहचान जींद के गांव ईक्कस निवासी हेडमास्टर कुलबीर, हिसार जिला के गांव मिल्कपुर निवासी जितेंद्र उर्फ जीता और जींद जिला के ही गांव कैरखेड़ी निवासी अमित के तौर पर हुई है। अमित ग्रुप-डी कर्मचारी है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पेपर लीक करने, धोखाधड़ी कर राशि ऐंठने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल, सोमवार को जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि गोहाना रोड स्थित डीआरडीए के सामने हुडा मार्केट में एक गैस एजेंसी के कार्यालय के ऊपर बने कमरे में तीन-चार लोग सीईटी का पेपर लीक कर रहे हैं। इस सूचना पर डिटेक्टिव स्टाफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस को मौके पर तीन लोग मिले जिनपर पेपर लीक करने का आरोप है। उनके कब्जे से आठ-दस मोबाइल फोन, सीईटी का प्रश्न पत्र और आंसर-की बरामद हुई। बरामद किए मोबाइलों की जांच की तो उनमें व्हाट्सअप के माध्यम से कई एडमिट कार्ड आए हुए थे और उनको आगे भेजा हुआ था। डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से मोबाइल फोन, प्रश्न पत्र और आंसर-की बरामद हुई है। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।