Main Logo

CET Exam: दूसरी शिफ्ट में देने पहुंचा दोस्त का पेपर, मोर्निंग शिफ्ट में दिया था खुद का Exam,गिफ्तार

 | 
सुबह दिया किसी और का पेपर, शाम अपना Exam

HARYANATV24: हरियाणा में ग्रुप डी के तहत ली जा रही सामान्य पात्रता परीक्षा में दूसरे की जगह पेपर देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित नरेश, राजस्थान के झुंझनू जिले के किशनपुरा गांव का रहने वाला है।

ग्रुप डी की परीक्षा 21 व 22 अक्टूबर को दो दिन आयोजित की गई। सुबह व शाम दो शिफ्ट में पेपर थे, जिसमें शाम की शिफ्ट में आरोपित बल्लभगढ़ के आर्यविद्या मंदिर परीक्षा केंद्र में रेवाड़ी के बिहारीपुर गांव के रहने वाले तनीष कुमार की जगह पेपर देने पहुंचा था।

एग्जामिनेशन टीम को इसका पता चल गया और उसे मौके से पकड़ लिया। परीक्षा केंद्र अधीक्षक योगेश सिंह की शिकायत के आधार पर सिटी बल्लभगढ़ थाने में हरियाणा सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सुबह की शिफ्ट में आरोपित ने दिया अपना पेपर: पुलिस

डीसीपी राजेश दुग्गल के अनुसार, आरोपित नरेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि इससे पहले वह फरीदाबाद सेक्टर-49 में स्थित सेंट जान्स स्कूल में अपना पेपर सुबह की शिफ्ट में देकर आया था और उसके बाद शाम की शिफ्ट में तनीष कुमार की जगह पेपर देने पहुंचा था।

आरोपित ने बताया कि उसने पंकज नाम के नारनौल के रहने वाले व्यक्ति के माध्यम से यह पेपर हल करने के लिए सात हजार रुपये में डील की थी। उसने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपित पंकज के साथ नारनौल बस स्टैंड के पास स्थित टापर अकादमी में हुई थी, जहां से उन्होंने पेपर दिलाने के लिए पैसों में बात की।

मामले में शामिल आरोपी पंकज तथा तनीष की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है और मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी नरेश को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended