बढ़ सकती है एल्विश यादव की मुश्किलें! इस शख्स ने कहा- दो दिन के अंदर पेश करूंगा सबूत
HARYANATV24: यूट्यूबर एल्विश यादव के गले में सांप के साथ वीडियो के मामले में पुलिस ने अदालत में शिकायत दायर करने वाले व्यक्ति से दो दिन के अंदर सबूत देने के लिए कहा है। इस मामले में अदालत ने पुलिस को 15 दिन का समय देते हुए 16 दिसंबर तक पुलिस को कार्रवाई रिपोर्ट अदालत में जमा करने के आदेश दिया था।
शिकायतकर्ता पीपल फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी सौरव गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को बादशाहपुर थाना पुलिस की तरफ उनको नोटिस आया है। इसमें दो दिन के अंदर एल्विश यादव के गले में सांप की वीडिया के सबूत देने के लिए कहा है।
उनका कहना है कि वह दो दिन के अंदर ही पुलिस के सामने सबूत के साथ पेश होंगे। इस मामले में बादशाहपुर थाना पुलिस जांच कर रही है।
उनका दावा है कि मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के साथ एल्विश यादव ने गाने 32 बोर की वीडियो बनाई थी। वह वीडियो गुरुग्राम के सेक्टर-71 के निर्माणाधीन बिल्डिंग में बनाई गई।
इस मामले की सुनवाई ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास प्रगति राणा की अदालत में सुनवाई चल रही है। इस मामले में 16 दिसंबर को अदालत में सुनवाई होगी।