Main Logo

धोखाधड़ी: Yes Bank मैनेजर से ग्राहकों का खाता खरीदकर साइबर ठगों को बेचने वाला गिरफ्तार, सामने आएंगे कई राज

 | 
 यस बैंक मैनेजर से ग्राहकों का खाता खरीदकर साइबर ठगों को बेचने वाला गिरफ्तार, सामने आएंगे कई राज

HARYANATV24: साइबर ठगों को खाता बचने के मामले में यस बैंक मैनेजर मुकीम के दोस्त सुहेल को भी साइबर पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है।

साइबर ईस्ट थाना पुलिस ने दो दिन पहले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए यस बैंक की लाजपत नगर ब्रांच में तैनात मैनेजर मोहम्मद मुकीम व छतरपुर ब्रांच में तैनात डिप्टी सेल्स मैनेजर अनिकेश और सेल्स ऑफिसर रोशन को गिरफ्तार किया था।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने 12 खाते फर्जी रूप से खोलने की बात स्वीकार की थी। वहीं यह भी बताया था कि मुकीम अपने बरेली निवासी दोस्त सुहेल को यह खाते देता था। सुहेल आगे साइबर ठगों को खाता बेचता था।

धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया था। एक खाते के बदले में इन आरोपितों को दो लाख रुपए दिए गए थे। साइबर पुलिस आरोपित से उन साइबर ठगों के बारे में पूछताछ कर रही है, जिसे खाते बेचे गए थे।

फिलहाल आरोपित को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। इस दौरान अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की कोशिश की जाएगी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended