Main Logo

Gurugram: पिछले कई महीने से PFA के रडार पर थे एल्विश, अप्रैल में वायरल हुआ था सांप वाला वीडियो

 | 
छह महीने से PFA के रडार पर था एल्विश

HARYANATV24: नोएडा में रेव पार्टी में सांप के जहर की तस्करी के मामले में फंसे Big Boss Season 2 के विजेता Elvish Yadav छह महीने से पीपल्स फॉर एनिमल के रडार पर थे। अप्रैल में यूट्यूब पर सांप के साथ वीडियो प्रसारित होने के बाद कई यूट्यूबर अैर एनिमल वेलफेयर के लोगों ने पीएफए से संपर्क कर विरोध जताया था।

इस पर पीएफए के आफिसर सौरभ गुप्ता ने गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त को ई-मेल से शिकायत भी भेजी थी।  15 अक्टूबर को भेजी गई शिकायत में कहा गया कि अप्रैल 2023 में एल्विश यादव का एक वीडियो यूट्यूब पर सामने आया। इस वीडियो में वह सांप के साथ नजर आ रहे थे।

इस पर कुछ यूट्यूबर्स और एनिमल्स वेलफेयर संस्था के लोगों ने एनीमल्स को नुकसान पहुंचाने को लेकर मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल से शिकायत की। इसके बाद दोनों ने इस मामले की जांच की।

एनीमल्स उपलब्ध कराने वालों से भी पूछताछ की गई। इसके बाद 15 अक्टूबर को सौरभ गुप्ता की तरफ से गुरुग्राम पुलिस आयुक्त को ई-मेल भेज कर शिकायत की गई। इसमें एनिमल एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की। 15 दिन बाद भी इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई।

जांच के दौरान सामने आई सांपों के जहर की तस्करी की बात

सौरभ के अनुसार जब वह वीडियो के बारे में जांच कर रहे थे तो यह निकलकर सामने आया कि राहुल नाम का व्यक्ति गुरुग्राम, नोएडा, दिल्ली व अन्य जगहों पर होने वाली रेव पार्टी में सांपों के जहर की तस्करी करने में शामिल है। सौरभ व गौरव ने बताया कि राहुल ने बातचीत में एल्विश यादव का भी नाम लिया।

इसके बाद उन्होंने एक जाल बिछाया और राहुल से बात कर नोएडा में रेव पार्टी आयोजित करने के लिए कहा। यहां पर बुलाकर पुलिस के माध्यम से इनका पर्दाफाश किया गया।एल्विश का नाम नोएडा में दर्ज उस एफआइआर में शामिल है, इसमें कुल छह नामजद और कुछ अज्ञात आरोपी शामिल हैं।

वहीं, गुरुग्राम के वजीराबाद में रहने वाले यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर दो दिनों से ताला लगा है। उनके पिता भी किसी का फोन नहीं रिसीव कर रहे हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended