Main Logo

गुरुग्राम: SPO के बेटे ने ACP पर चढ़ा दी स्कॉर्पियो, पिता ने ACP के सामने मारा था थप्पड़

 | 
 गुरुग्राम के ACP वरुण दहिया पर SPO के बेटे ने चढ़ा दी स्कॉर्पियो

HARYANATV24: गुरुग्राम पुलिस में तैनात एसपीओ के बेटे ने तैश में आकर एसीपी क्राइम वरुण दहिया को स्कॉर्पियो गाड़ी से टक्कर मार दी। स्टंट करने के दौरान एसीपी ने युवक को पकड़ा था और उसके पिता को बुलाया। पिता ने एसीपी के सामने ही बेटे को थप्पड़ मार दिया।

इसी से गुस्साए युवक ने इस घटना को अंजाम दिया। मामला 16 जनवरी का है। घटना में घायल एसीपी के इलाज से वापस आने के बाद मामले का पता चला। सेक्टर 10 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, 16 जनवरी की रात गुरुग्राम के गढ़ी हरसरू क्षेत्र में एसीपी क्राइम वरुण दहिया और क्राइम ब्रांच में तैनात एक इंस्पेक्टर गश्त पर निकले थे।

इस दौरान उनकी नजर स्कॉर्पियो से स्टंट करने वाले युवक पर पड़ी। एसीपी ने युवक को पकड़ लिया और उसके पिता को फोन कर बुलाया। पिता ने मौके पर आकर एसीपी के सामने ही बेटे को फटकार लगाई और थप्पड़ भी मारा। बताया जाता है कि इसी बात से गुस्साए युवक ने स्कार्पियो से एसीपी क्राइम और उनके साथ खड़े इंस्पेक्टर को टक्कर मार दी।

आरोपी के खिलाफ सेक्टर-10 थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के पिता गुरुग्राम पुलिस में एसपीओ पद पर तैनात हैं। शायद इसीलिए अभी तक युवक की पहचान उजागर नहीं की गई। दूसरी ओर इस मामले में एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended