Haryana: CBI ने पकड़ी सैकड़ों छात्रों की फर्जी मार्कशीट, रजिस्ट्रेशन पर लटकी तलवार
HARYANATV24: केंद्रीय जांच ब्यूरो और स्टेट क्राइम ब्रांच हरियाणा की जांच में 298 विद्यार्थियों की 12वीं क्लास की अंकतालिका फर्जी पाई गई है। इन सभी विद्यार्थियों ने अपनी 12वीं क्लास की अंकतालिका के आधार पर पंजाब स्टेट टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड से फार्मेसी में डिप्लोमा किया था।
इस डिप्लोमा के आधार पर सभी 298 विद्यार्थियों ने हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया, लेकिन अंकतालिकाओं के फर्जी होने की जानकारी के आधार पर फार्मेसी काउंसिल ने इन सभी विद्यार्थियों का पंजीकरण रोक दिया है। इससे विद्यार्थियों में आक्रोश है, लेकिन उनके आक्रोश को नजरअंदाज करते हुए फार्मेसी काउंसिल ने 27 अक्टूबर को काउंसिल की बैठक बुला ली है।
700 विद्यार्थियों का रुक सकता है पंजीकरण
हरियाणा राज्य फार्मेसी काउंसिल के पास करीब 700 और नये विद्यार्थियों ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया है, जिन्होंने पंजाब स्टेट टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड से फार्मेसी में डिप्लोमा किया है। इन सभी को पंजीकरण से वंचित करने की तैयारी की जा चुकी है।
27 अक्टूबर को होने वाली फार्मेसी काउंसिल की बैठक में इन सभी 700 विद्यार्थियों को पंजीकरण से रोका जा सकता है। पूर्व के 298 और मौजूदा 700 विद्यार्थियों ने 12वीं की पढ़ाई टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड छत्तीसगढ़ के विद्यालय और मध्य भारत ग्वालियर से पास की दिखाई है।
ग्वालियर से 12वीं करने वाले छात्रों की पाई गई फर्जी मार्कशीट
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मध्य भारत ग्वालियर से 12वीं की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की अंकतालिकाओं की जांच की, जबकि हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच ने टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड छत्तीसगढ़ के विद्यालय से पास आउट विद्यार्थियों की अंकतालिकाओं की जांच की। जांच में दोनों एजेंसियों ने इन अंकतालिकाओं को फर्जी पाया है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच के बाद हरियाणा के मुख्य सचिव की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए कि मध्य भारत ग्वालियर की 12वीं क्लास की अंकतालिका को किसी भी पंजीकरण के लिए स्वीकार ना किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ के विद्यालय द्वारा जारी अंकतालिकाएं भी फर्जी हैं।
27 अक्टूबर को काउंसिल की होगी बैठक
हरियाणा फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन धनेश अदलखा ने अपनी पूरी टीम से चर्चा करने के बाद ना केवल 298 विद्यार्थियों का पंजीकरण रोक दिया है, जबकि 700 नये विद्यार्थियों के पंजीकरण के आवेदनों पर विचार तथा चर्चा करने के लिए 27 अक्टूबर को काउंसिल की बैठक बुला ली है।