Main Logo

Haryana: गुम हुए फोन से किया डेटा हैक कर खाते से निकाले तीन लाख, साइबर सैल कर रही जांच

 | 
गुम हुए फोन से किया डेटा हैक कर बैंक खाते से निकाले लाखों रुपये

HaryanaTV24: रोहतक शहर की जगदीश कॉलोनी के एक युवक के बैंक अकाउंट से तीन लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। साइबर ठगी के इस केस के बारे में पुलिस जांच में पता चला है। एक युवक के करीब डेढ़ माह पहले गुम हुए मोबाइल फोन से ठगों ने डेटा हासिल कर ये वारदात की है।

ये है पूरा मामला

पुलिस को जगदीश कालोनी के वीरेंद्र ने बताया कि 16 अगस्त को उसका मोबाइल फोन कहीं पर गिरकर गुम हो गया था। इसके बाद उसने उस फोन में चल रहे सिम को ब्लॉक करवा दिया था।

अब उसके खाते से उस फोन में मौजूद डेटा का प्रयोग कर किसी ने ऑनलाइन 3.12 लाख रुपये विभिन्न अकाउंट में ट्रांसफर किए हैं। साइबर सैल इंचार्ज एसआई सीमंत ने बताया कि ठगों के बारे में पता लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended