Main Logo

HARYANA: चरखी दादरी में युवक-युवती को प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा, लड़की के पिता ने दोनों को गोलियों से किया छलनी ​​​​​​​

 | 
प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा, युवक-युवती को गोलियों से किया छलनी

HARYANATV: चरखी दादरी के बौंदकलां थाना क्षेत्र के गांव ऊण निवासी 25 वर्षीय युवक को प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया। युवक ने 6 महीने पहले एक युवती से प्रेम विवाह किया था और उनके विवाह से लड़की के परिजन खफा थे।

बेटी के प्रेम विवाह करने से खफा एक पिता ने भांजे और अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले दामाद के कंधे में गोली मारी और फिर बेटी को गोलियों से छलनी कर दिया। सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी। वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए।

angry father along with his friends shot son in law and daughter in law

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम युवती का पिता अपने भांजे और अन्य साथियों के साथ बेटी की ससुराल पहुंचा। उसने बेटी को जबरन ले जाने का प्रयास किया तो युवक ने इसका विरोध किया। इसके चलते युवक के कंधे पर गोली मारी गई। इतना ही नहीं, आरोपी अपनी बेटी को भी साथ ले गया।

उसी दौरान पुलिस टीम अलर्ट हो गई और आरोपी ने अपने गांव के समीप ही बेटी को पांच-छह गोली मार दी। इलाज के लिए उसे रोहतक पीजीआई ले जाया गया। वहीं, वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।

डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि मामले में बौंदकलां थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जांच अधिकारी को थाने से बयान दर्ज करने के लिए रोहतक पीजीआई भेजा जा चुका है। पुलिस की अन्य टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended