Main Logo

Hisar: घर में घुसकर पूर्व सरपंच के बेटे की गोली मारकर हत्या, नंगथला गांव में हुई वारदात

हरियाणा के हिसार जिले के गांव नंगथला में शनिवार देर रात दो बदमाशों ने घर में घुसकर पूर्व सरपंच सतपाल उर्फ गुल्लु नागर के बेटे जयप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हमलावर परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर अग्रोहा थाना
 | 
Hisar: घर में घुसकर पूर्व सरपंच के बेटे की गोली मारकर हत्या, नंगथला गांव में हुई वारदात

हरियाणा के हिसार जिले के गांव नंगथला में शनिवार देर रात दो बदमाशों ने घर में घुसकर पूर्व सरपंच सतपाल उर्फ गुल्लु नागर के बेटे जयप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हमलावर परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर अग्रोहा थाना प्रभारी प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अग्रोहा भेजा गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात करीब 12 बजे कार में सवार कुछ बदमाश पहुंचे। कार से उतर कर दो बदमाश घर के अंदर गए और जयप्रकाश की पत्नी से उसके बारे में पूछा। उसने बताया कि जयप्रकाश सामने वाले कमरे में सो रहा है। दोनों कमरे के अंदर गए और जयप्रकाश से बातचीत करने लगे। इसी दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई और बदमाशों ने उस पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने से जयप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रताप सिंह का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं। रंजिश के बारे में परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Edited,,, Meenakshi Singh

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended