झज्जर: कार सवारों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत, कई घायल, पुलिस को गैंगवार की आशंका
HARYANATV24: हरियाणा के झज्जर में गाड़ी में सवार युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। वारदात के बाद हमला अपनी ब्रेजा कार में फरार हो गए। पुलिस घटना को गैंगवार का नतीजा मान कर चल रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है। पुलिस मौके पर छानबीन में लगी है।
वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।
जानकारी अनुसार बलेनो कार में सवार कुछ युवक बेरी के दुजाना मोड़ से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक ब्रेजा कार में सवार युवक वहां पहुंचे और बलेनो में सवार युवकों पर फायरिंग शुरू कर दी। पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों को जहां जगह मिली, वहीं छिप गए। हमला कार सवारों को गोलियां मार कर वहां से फुर्र हो गए।
गाड़ी में लगी गोलियों के निशान
बेरी सिटी चौकी इंचार्ज एएसआई प्रदीप दलाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बेरी के दुजाना मोड पर फायरिंग हुई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। मामले की जांच की जा रही है। वारदात में एक युवक की मौत हो चुकी है और दो घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए बेरी के नागरिक हड़ताल में भर्ती कराया गया है। मृतक और घायलों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।