Main Logo

Mohali: जम्मू के हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भूना, दो गाड़ियों में आए थे आरोपी

 | 
ताबड़तोड़ फायरिंग में जम्मू के हिस्ट्रीशीटर की मौत,

HARYANATV24: मोहाली के सेक्टर 67 में सोमवार को ताबड़तोड़ फायरिंग में जम्मू के नामचीन अपराधी राजेश डोगरा की मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि राजेश डोगरा अपने दो दोस्तों के साथ मॉल घूमने आया था। स्कॉर्पियो समेत दो गाड़ियों में आए हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मृतक के दोनों दोस्त मौके से फरार हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, आरोपी राजेश डोगरा की रेकी कर रहे थे और जैसे ही वह मॉल से बाहर निकला तो उस पर फायरिंग कर दी गई।

पुलिस के अनुसार, चार-पांच हमलावरों ने 32 बोर और 45 बोर की पिस्टल से फायरिंग की। बताया जा रहा है कि 17-18 राउंड फायरिंग की गई है। पुलिस मौके पर जांच कर रही है। पुलिस को शव के पास गोलियों के खोल भी बरामद हुए हैं। शव सड़क पर मिला है। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। मौके पर लगभग एक दर्जन खोल मिले हैं। मरने वाले की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष है।


मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। जिले के एसएसपी डा. संदीप गर्ग ओर आईजी रोपड़ रेंज भी मौके पर पहुंच गए हैं और घटना की जानकारी हासिल की जा रही है। पुलिस मॉल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जुटा रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।
 
वहीं सूत्रों के अनुसार, राजेश डोगरा के खिलाफ जम्मू के अलग-अलग थानों में विभिन्न मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही उसके खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट भी लगाया गया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशनों पक्का डंगा, जम्मू सिटी, उधमपुर, गंग्याल, बाहु फोर्ट और घरोटा में 7 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। 

वह हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने आदि जैसे विभिन्न आपराधिक मामलों में भी शामिल था। आरोपी बख्शी नगर पुलिस स्टेशन का हिस्ट्रीशीटर भी था। बख्शी नगर पुलिस थाना द्वारा पीएसए लगाया है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended