नफे सिंह राठी हत्याकांड: तीन के फोटो जारी कर पुलिस ने रखा एक लाख का इनाम, चार आरोपियों की हुई पहचान
HARYANATV24: इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों की पहचान कर ली है। इसमें तीन आरोपियों के पुलिस ने फोटो जारी कर उन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा है। वहीं बाकी एक आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।
पुलिस हत्यारोपियों की धरपकड़ के लिए दूसरे प्रदेशों में भी दबिश दे रही है। पुलिस ने जिन तीन आरोपियों की पहचान सार्वजनिक की है, उनमें आशीष उर्फ बाबा निवासी नांगलोई, नकुल सांगवान उर्फ दीपक सांगवान निवासी नारनौल और अतुल निवासी नजफगढ़, नई दिल्ली शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि जिन आरोपियों की पहचान हुई है, उनकी धरपकड़ के लिए टीमें लगी हुई हैं। दूसरे राज्यों में भी लगातार दबिश दी जा रही है। इस मामले में शुक्रवार को अब तक चार लोगों से छह घंटे तक पूछताछ की गई। शनिवार को दो लोगों से पूछताछ की गई है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है।
वारदात में इस्तेमाल गाड़ी रेवाड़ी के रेलवे स्टेशन की पार्किंग से पुलिस ने बरामद कर ली है और एसएफएल की टीम ने भी उसकी पूरी जांच कर ली है। गाड़ी के मूल मालिक का पता लग चुका है। यह गाड़ी कई बार बेची गई है।