सलमान खान के घर फायरिंग मामला: गुरुग्राम पहुंची STF, आरोपी विशाल की बहन और मां से की पूछताछ
HARYANATV24: मुंबई में फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में गुरुग्राम के गुड़गांव गांव स्थित महावीरपुरा कॉलोनी में रहने वाले विशाल उर्फ कालू के घर पर भी दिल्ली पुलिस की एक टीम पहुंची। फायरिंग के बाद जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में विशाल की पहचान की गई है।
डेढ़ साल से अपराध की दुनिया में चला गया था विशाल
विशाल की पहचान होने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुग्राम पुलिस से भी संपर्क किया है। रविवार रात 11 बजे दिल्ली पुलिस ने विशाल की मां और बहन से पूछताछ की थी। उनके बयान दर्ज किए थे।
विशाल की बहन के मुताबिक विशाल डेढ़ साल से अपराध की दुनिया में चला गया था, इसलिए उन्होंने उससे नाता तोड़ दिया था।
वह इससे पहले 27 फरवरी की रात घर आया था, लेकिन घरवालों के कहने पर वह वापस चला गया था। 29 फरवरी की रात रोहतक के लाखनमाजरा में गुरुग्राम के स्क्रैप कारोबारी सचिन उर्फ गोदा की हत्या के मामले में भी विशाल का नाम सामने आया था। रोहतक क्राइम ब्रांच की पुलिस ने इस हत्याकांड में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।