Sonipat: बेटे-बहू से मामूली विवाद पर दादी ने तीन महीने की पोती को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला

HARYANATV24: हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव भदाना में बेटे-बहू के साथ झगड़े में दादी ने दुधमुंही पोती को जमीन पर दो बार पटककर मार डाला। आरोप है इस दौरान बच्ची के दादा और चाचा ने मासूम के माता-पिता को पकड़ रखा था। आरोपियों ने बच्ची के माता-पिता को भी जान से मारने की धमकी दी।
बच्ची के पिता ने पहले मासूम की गिरने मौत होने की जानकारी दी थी। बाद में देर रात पुलिस को हत्या की शिकायत दी। पुलिस ने मासूम बच्ची के दादा-दादी व चाचा के खिलाफ हत्या व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव भदाना निवासी राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार देर शाम को मजदूरी कर घर लौटे थे। उन्हें पता लगा कि उनके परिवार के सदस्यों ने कमरे की बिजली का तार हटा दिया है। वह बिजली का तार लगाने लगा। आरोप है कि इसी दौरान उनकी मां रोशनी, भाई जयभगवान उर्फ नान्हा व पिता रमेश ने उसे तार लगाने से रोका और झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसके बाद भाई जय भगवान ने उन्हें पकड़ लिया और उनके पिता रमेश ने उनकी पत्नी पूनम को पकड़ लिया। पत्नी पूनम की गोद में तीन माह की बेटी रोमा थी।
वहीं मां रोशनी ने पत्नी से बेटी रोमा को छीन लिया और दो-तीन बार जमीन पर पटक कर मार दिया। राजेंद्र ने कहा कि बेटी की मौत के मां-पिता और भाई जिम्मेदार है।
पुलिस ने मामले में जांच के बाद आधी रात को हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।