Main Logo

सोनीपत:टोल प्लाजा कर्मियों की गुंडागर्दी,महिला को घसीटा, व्यक्ति को डंडे से पीटा, ये था मामला

 | 
टोल कर्मियों की गुंडागर्दी का VIDEO

HARYANATV24:  सोनीपत में NH पर बने टोल प्लाजा पर कर्मियों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें टोल प्लाजा पर तैनात कर्मी एक महिला व पुरुष को दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे हैं। उनके हाथों में डंडे हैं और वे महिला को तो बालों से पकड़ कर खींच रहे हैं। मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन पुलिस दोनों पक्षों में समझौते की बात कह कर इस वारदात से पल्ला झाड़ रही है। पुलिस अफसर कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हैं।

सोनीपत में भिगान टोल पर लट्‌ठ लेकर व्यक्ति के पीछे पड़े कर्मी।

जीटी रोड पर मुरथल टोल प्लाजा पर विवाद

वीडियो दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे -44 पर मुरथल से आगे बने भिगान टोल प्लाजा का है। बताया गया है कि यहां पर 9 सितंबर को टोल से गाड़ी निकालने को लेकर कार सवारों व टोल कर्मियों में विवाद हो गया। कार में दो पुरुष व दो महिलाएं थी। इन कार सवारों व टोल कर्मियों का एक वीडियो वायरल होने के बाद हुआ है।

महिला व व्यक्तियों के साथ चल रही टोल कर्मियों की खींचतान।

सीसीटीवी के आगे मारपीट मत करो

भिगान टोल पर कर्मियों के रूप में तैनात युवक वायरल वीडियो में गुंडों से कम नजर नहीं आ रहे हैं।  वे वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, सीसीटीवी के आगे मारपीट नहीं करनी है। सिर में लट्‌ठ नहीं मारना है।

10 मिनट तक चलता रहा झगड़ा-मारपीट

करीब 8 से 10 मिनट तक टोल पर महिला और इसके साथ के लोगों से मारपीट का दौर चलता रहा। टोल कर्मी झुंड में डंडे व थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

महिला व व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे टोल कर्मी।

महिला व व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे टोल कर्मी।

पुलिस बोली- नहीं मिली कोई शिकायत

बताया गया है कि भिगान टोल पर हंगामे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। हालांकि पुलिस द्वारा दोनों पक्षों में समझौता होने और किसी प्रकार की शिकायत न होने की बात कह किसी प्रकार की कार्रवाई से इनकार किया गया है।

टोल मैनेजर बोले- नशे में हाथापाई की

सोनीपत में टोल प्लाजा मैनेजर दीदार सिंह ने कहा कि कार सवार गलत दिशा से गाड़ी चला कर आ रहे थे। जब उनको रोका गया ताे कर्मचारियों के साथ झगड़ा करने लगे। कार में सवार पति-पत्नी दोनों नशे में थे। टोल कर्मियों से उन्होंने हाथापाई की। बाद में अपनी गलती मानी और चले गए।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended