Sonipat: गांव जांटी में युवक की पीट- पीटकर हत्या, सफदरजंग अस्पताल में तोड़ा दम
Updated: Aug 6, 2023, 11:19 IST
| हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव जांटी कलां में अनुसूचित जाति के युवक की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपी युवक को चौराहे पर फेंक कर चले गए। परिजनों ने युवक को दिल्ली के नरेला स्थित राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में कराया भर्ती। वहां से सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।
बहन ने पहले हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया था। अब पुलिस ने हत्या की धारा जोड़ दी है। थाना कुंडली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव के जगदीश, उसके भांजे और अन्य पर हत्या व एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है।