Main Logo

चरखी दादरी में स्कूटी की डिक्की से चोरों ने निकाले 7 लाख: बैंक से मां के खाते से निकाली थे पैसे,केस दर्ज

 | 
प्रीकात्मक साकेंतिक

हरियाणा के चरखी दादरी में एक व्यक्ति की स्कूटी में रखे 7 लाख रुपए चोरी हो गए। लाखों रुपए की यह राशि व्यक्ति की मां ने अपने खाते से निकलवाई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। फिलहाल चोर का कोई सुराग नहीं ला है।

चरखी दादरी के गांव पांडवान निवासी महेंद्र सिंह ने 2 अगस्त को वो अपनी मां के साथ सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से 7 लाख 15 हजार रुपए निकाले थे। ये राशि उसने अपनी मां के अकाउंट से निकाले गए थे। उसने 15 हजार रुपए अलग से ले लिए और बाकी 7 लाख रुपए अपनी स्कूटी की डिक्की में रखे थे। महेंद्र ने बताया कि इसके बाद उन्होंने पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में बच्चों की स्कूल ड्रेस खरीदी। इसके बाद एक दूसरे जरनल स्टोर में सामान लेने चले गए। इसके बाद वे गीता भवन में पेंशन की एंट्री करवाने गए, लेकिन वहां भीड़ ज्यादा होने के चलते वापस आ गए। बाजार से स्प्रे और फ्रूट खरीदा और घर चले गए।

महेंद्र ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उन्होंने घर जाकर स्कूटी की डिक्की खोलकर रुपए निकालने चाहे तो डिक्की में से 7 लाख रुपए गायब मिले। उसने तुरंत थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दी। सिटी एसएचओ राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस उन स्थानों की सीसीटीवी खंगाल रही है, जहां जहां उन्होंने सामान खरीदा था या गए थे।

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended