Main Logo

यमुनानगर: गन पॉइंट पर 15 लाख की लूट, कार से आए थे 4 बदमाश, फोन-सोने की चेन भी ले गए

 | 
गन प्वाइंट पर 15 लाख की लूट

HARYANATV24: हरियाणा के यमुनानगर में दिनदहाड़े गन पॉइंट पर 15 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। तिरुपति प्लाईवुड के मालिकों से लूट की घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची जगाधरी सदर पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

गांव खारवन की तिरुपति प्लाईवुड का है, जिसके दो मालिक अनुज गोयल और एनचित गोयल आज सुबह अपनी फैक्ट्री में पहुंचे तो उनके पीछे-पीछे चार युवक सफेद बोलेरो में सवार होकर फैक्ट्री पहुंच गए। उन्होंने गन पॉइंट पर अनुज गोयल से 15 लख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया।

लूट के समय फैक्ट्री में काम नहीं कर रहे थे कैमरे
उनके साथ उनके भाई एनचित गोयल भी मौके पर ही मौजूद थे। आरोपी उनके गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। जब इस घटना को अंजाम दिया गया तो उस समय दफ्तर या फैक्ट्री में कोई भी सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था।

अनुज गोयल ने 15 लाख रुपए से भरा हुआ बैग आरोपियों को दे दिया। हमलावरों ने अनुज गोयल के भाई के गले में पड़ी सोने की चेन जबरदस्ती तोड़ ली। साथ ही उनके दो फोन लेकर मौके से फरार हो गए।

सभी आरोपी 25-30 साल के
अनुज ने बताया कि सभी युवा 25 से 30 वर्ष की आयु के थे। किसी ने भी अपना चेहरा ढका हुआ नहीं था। जगाधरी सदर थाना प्रभारी कुसुम ने बातचीत में बताया कि उन्हें फोन से लूट होने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस जांच कर रही है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended