Main Logo

आपका पार्सल आया है...फोन सुनने के बाद अकाउंट से उड़ गए 5 लाख रूपए, आप भी न करें ये गलती

 | 
Call सुनते ही अकाउंट हुआ खाली

HARYANATV24: आज के समय में जहां टेक्नोलॉजी का उपयोग हम अच्छे काम के लिए करते हैं, वहीं स्कैमर्स इसका दुरुपयोग करते हैं। ऐसे घोटालों में पढ़े लिखे लोग भी फंस जाते हैं हाल ही में एक ऑनलाइन घोटाले का नया मामला सामने आया है जिसमें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ लाखों रूपए की ठगी की गई।  

दरअसल, पुणे में रहने वाले 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 5 अगस्त को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और कहा कि उसके नाम का ताइवान से पार्सल आया है और इसमें कई मोबाइल फोन और नकली पासपोर्ट हैं जिसकी शिपमेंट अवैध है।

फिर क्या था...घोटालेबाजों ने उसे डराना-धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी उतना ही नहीं बहुत चालाकी से अपनी बात को सच साबित करने के लिए स्कैमर्स ने एक फर्जी DCP से भी बात करवा डाली। वहीं बिना देरी करते हुए फर्जी DCP ने भी उसे अपने जाल में फंसाने का मौका न चोड़ते हुए  बताया कि कैसे  उस के ऊपर इस अवैध शिपमेंट का केस बन सकता है।

इसके बाद डरे सहमे पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजीनियर को वीडियो कॉल करने और अपने बयान को दर्ज कराने के लिए कहा इतना कहते ही पीड़ित और घबरा गया और उनकी बात का विश्वास कर बैठा।

जब सॉफ्टवेयर इंजीनियर स्कैमर्स के जाल में पूरी तरह फंस गया तब घोटालेबाजों ने पैसे की डिमांड कर डाली और कहा कि उनके केस का मामला खत्म हो जाएगा।

जिसके बाद पीड़ित ने दो अलग-अलग अकाउंट में 4.7 लाख ट्रांसफर किए। अपने साथ हुए धोखे के बाद पीड़ित को जब एहसास हुआ कि उसके साथ घोटाला हुआ है तो उसने बिना किसी देरी के पुलिस को इसकी शिकायत दी।

जिसके बाद पुलिस ने जल्द कार्रवाई की और उसके अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया और वहीं पुलिस इस मामले की कार्रवाई कर रही है। 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended