पानीपत में बेटे को विदेश भेजने के नाम पर महिला से 38 लाख की ठगी: करनाल के दंपती समेत 3 ने की धोखाधड़ी
हरियाणा के पानीपत जिले की मतलौडा कस्बे की रहने वाली एक महिला से उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर 38 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। करनाल निवासी दंपती समेत 3 ने महिला को अपनी बातों में फंसाया। बेटे को दुबई भेजा। जहां 4 महीने रखने के बाद वापस भारत ले आए। अब ठगों ने रुपए वापस देने से मना कर दिया। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
फर्जी तरीके से अजमाए हथकंडों से जीता विश्वास
मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में कमलेश रानी ने बताया कि वह गांव अलुपुर की रहने वाली है। उसका बेटा सुखजीत सिंह है, जो पिछले कई सालों से काम की तलाश में इधर-उधर घूम रहा था। फरवरी 2020 में उनके संपर्क में मोहित निवासी गांव जहसिंहपुर, जिला करनाल आया। जिसने कहा कि तुम्हारा बेटा सुखजीत खाली घूम रहा है और मेरे संपर्क में कुछ एजेंट हैं, जो तुम्हारे लड़के को अमेरिका भिजवाकर नौकरी दिलवा देंगे। इसके बाद उसने महिला की मुलाकात रविंद्र जांगड़ा व इसकी पत्नी रेखा निवासी गली नंबर 8 पार्ट 2, शक्तिपुरम, जिला करनाल से करवाई। जिन्होंने महिला को विश्वास दिलवाने के लिए कई बच्चों के वीजा की कॉपी अपने मोबाइल फोन में दिखाई। साथ ही कई बच्चों से वॉट्सऐप कॉल कर उनके विदेश में होने की बात का भरोसा दिलवाया।
45 लाख मांगे थे, 38 लाख लेकर रंग बदल गए ठग
इसके बाद आरोपियों ने उसके बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर 45 रुपए का खर्चा बताया। महिला ने इतनी बड़ी रकम एक साथ देने में समस्या बताई, तो आरोपियों ने पैसों को किश्तों में देने की बात कही। साथ ही कहा कि जब बेटा अमेरिका पहुंच जाए तो पूरा हिसाब कर देना। ठगों की बात में आकर महिला ने अलग-अलग तारीखों में ठगों को कुल 38 लाख रुपए दे दिए। ठगों ने शिक्षा व आवास संबंधित दस्तावेज भी ले लिए। मई 2022 में आरोपियों ने उसे दुबई भेज दिया, लेकिन वहां 4 महीने रखने के बाद आरोपी हर बार कोई न कोई बहाना बनाते रहे।
इसके बाद वे अनेकों तरह की समस्याएं बताते हुए युवक को वापस भारत ले आए। उन्होंने कहा कि अब उसे किसी दूसरे रास्ते से विदेश भेजेंगे। अब आरोपियों ने महिला ने मोबाइल नंबर भी ब्लैकलिस्ट कर दिए हैं। एक बार बात होने पर कहा कि उन्होंने उसके साथ ठगी की नीयत से रुपए हड़पे हैं।
Edited,,, Meenakshi Singh