Main Logo

रेवाड़ी में 1 लाख रुपए की ठगी: युवती को भेजा लिंक, क्लिक करते ही अकाउंट से पैसे कटने शुरू हुए

हरियाणा के रेवाड़ी में शातिर साइबर ठग ने एक युवती को लिंक भेजकर 1 लाख रुपए की ठगी कर दी। उसे 10 रुपए का एक लिंक भेजा गया था। जिस पर क्लिक करने के बाद खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। उसके खाते से 5 बार ट्रांजेक्शन की गई। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने
 | 
रेवाड़ी में 1 लाख रुपए की ठगी: युवती को भेजा लिंक, क्लिक करते ही अकाउंट से पैसे कटने शुरू हुए

हरियाणा के रेवाड़ी में शातिर साइबर ठग ने एक युवती को लिंक भेजकर 1 लाख रुपए की ठगी कर दी। उसे 10 रुपए का एक लिंक भेजा गया था। जिस पर क्लिक करने के बाद खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। उसके खाते से 5 बार ट्रांजेक्शन की गई। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

टोल फ्री नंबर पर की थी कॉल
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के सेक्टर-4 निवासी सोनम यादव ने बैंक से संबंधित किसी जानकारी के लिए अपने रजिस्टर्ड नंबर से टोल फ्री नंबर पर कॉल की थी। इसके कुछ देर बाद उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई।

कॉल करने वाले ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और फिर कुछ जानकारी हासिल की। बाद में शातिर ने एक लिंक सोनम यादव के पास भेजा और 10 रुपए भेजने की बात कही। सोनम ने भेजे गए लिंक के जरिए 10 रुपए भेज दिए।

5 बार में 1 लाख निकाले
इसके कुछ देर बाद ही सोनम के खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। पांच बार में उसके खाते से 9,999, 19,999, 19,997, 19,998, 19997 रुपए निकाले गए। कुल 99 हजार 900 रुपए खाते से कटने के मैसेज आने के बाद सोनम ने अपने इंडियन बैंक के खाते को बंद करा दिया।

इसके बाद उसने ब्रांच में जाकर पता किया तो पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। उसने जानकारी जुटाने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Edited,,, Meenakshi Singh

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended