अब हरियाणा में पुलिस कर्मचारियों को मिलेगा 400 रुपए मोबाइल भत्ता, और मुंशियों को मेहमानों के लिए मिलेंगे 3 हजार महीना
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल राज्य पुलिस पर मेहरबान दिखे। पुलिस के साथ जनसंवाद के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों के लिए 400 रुपए तक मासिक मोबाइल भत्ता देने का ऐलान किया। साथ ही थाने में तैनात मुंशी के लिए अतिथि सत्कार के लिए 3 हजार रुपए प्रति माह देने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को अब पुलिस स्टेशनों में तैनात कर्मियों के बराबर अधिकतम 20 दिन की डेली (भत्ता) भी मिलेगी। CM पंचकूला में इंद्रधनुष सभागार में आयोजित एक संवाद सत्र के दौरान SHO, CIA प्रभारियों, थाना मुंशी और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) सहित विभिन्न पुलिस इकाइयों के कर्मियों को संबोधित किया।
प्रहरी ऐप लॉन्च किया
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा पुलिस का प्रहरी ऐप भी लॉन्च किया। उन्होंने हरियाणा पुलिस के प्रतीक चिन्ह का भी अनावरण किया और इसे हरियाणा के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल की वर्दी पर सुशोभित किया। मुख्यमंत्री ने नशीली दवाओं से संबंधित बढ़ती समस्या तथा युवाओं और समाज पर इसके पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव पर गहरी चिंता व्यक्त की।
नशे के खिलाफ सख्त कानून की वकालत की
सीएम ने एक बहु-आयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला जिसमें सख्त कानून प्रवर्तन, सामुदायिक भागीदारी और नशीली दवाओं की तस्करी और खपत को रोकने के लिए सक्रिय उपाय शामिल हों। उन्होंने नशे की लत से प्रभावित युवाओं को मुख्यधारा में वापस लाने और बच्चों को नशीली दवाओं की लत के खतरों से बचाने के महत्व पर भी बल दिया, जिससे उन्हें आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने से रोका जा सके।
नशा तस्करों की 53 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच
हरियाणा में 2022 में राज्य में नशे की दवाएं बेचने वाले तस्कर या रिटेलर, 6044 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, नशा तस्करों की लगभग 53 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी भी अटैच की गई। हरियाणा के प्रयास से 7 राज्यों के मुख्यमंत्री नशे को लेकर बैठक कर चुके हैं। इसके बाद पंचकूला जिले में इस अथॉरिटी का मुख्यालय बनाया गया है। हरियाणा में नशे को खत्म करने के लिए लगभग 9000 टीमें बनाई गई हैं, जिनमें लगभग 88,000 सदस्य हैं। इसके अलावा, धाकड़ कार्यक्रम भी चलाया जा रहा।
Edited,,, Meenakshi Singh