बहादुरगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, कार को पीछे से कैंटर ने मारी जोरदार टक्कर, 4 लोगों की मौत और दो घायल

हरियाणा के बहादुरगढ़ में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। दरअसल यह हादसा बहादुरगढ़ मं कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर मांडोठी टोल प्लाजा के पास हुआ है। इस सड़क हादसे में चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसमें एक पुरुष, एक महिला और दो लड़की शामिल हैं। सभी की मौके पर हो मौत हो गई। महिला का नाम अंजली बताया जा रहा है।
खाटू श्याम से दर्शन कर लौट रहे थे परिवारजन
बुधवार और मंगलवार की रात 3.20 पर मांडोठी गांव के फ्लाईओवर के पास हादसा हुआ है। अभी किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। एक महिला व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। ये सभी पुष्कर, अजमेर और खाटू श्याम से दर्शन करके मेरठ की तरफ वापस लौट रहे थे। चालक चिललाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
कैंटर ने मारी जोरदार टक्कर
कार के ड्राइवर ने शौच के लिए इंडिकेटर चलाकर कर को साइड में खड़ा करके उतर था। इन्होंने केएमपी पर सड़क किनारे कार खड़ी कर रखी थी। इसी बीच पीछे से आए कैंटर ने कार को टक्कर मार दी। जिससे इसमें सवार 4 की मौत हो गई व दो गंभीर रूप से घायल हो गए। आसौदा थाना पुलिस व यातायात थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। शवों को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है।