Main Logo

राहत: तीन दिन बाद चंडीगढ़-अंबाला रेल रूट खुला, वंदे भारत समेत पांच ट्रेनें पटरी पर लौटीं, कई अब भी रद्द

तीन दिन बाद वंदे भारत समेत पांच ट्रेनें पटरी पर लौटी आई हैं। चंडीगढ़ से बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी, चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, गरीब रथ, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया गया। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि बारिश के बाद रेल मार्ग बाधित होने के चलते अमृतसर रूट की एक
 | 
राहत: तीन दिन बाद चंडीगढ़-अंबाला रेल रूट खुला, वंदे भारत समेत पांच ट्रेनें पटरी पर लौटीं, कई अब भी रद्द

तीन दिन बाद वंदे भारत समेत पांच ट्रेनें पटरी पर लौटी आई हैं। चंडीगढ़ से बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी, चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, गरीब रथ, डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया गया। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जेपी सिंह ने बताया कि बारिश के बाद रेल मार्ग बाधित होने के चलते अमृतसर रूट की एक भी ट्रेन का संचालन नहीं किया गया। अभी करीब 30 ट्रेनों का पटरी पर लौटने का रेल यात्री इंतजार कर रहे हैं। इस पर गुरुवार सुबह 10 बजे के बाद निर्णय लिया जाएगा।

सफर करने से पहले शेड्यूल करें चेक

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जिन रेल यात्रियों ने ऑनलाइन बुकिंग की है, उनका पैसा रिफंड हो जाएगा, जो टिकट बुकिंग टिकट काउंटर से हुई है वह काउंटर पर जाकर पैसे वापस ले सकते हैं। गुरुवार को कुछ ट्रेनों के रद्द होने की संभावना है इसलिए यात्री ऑनलाइन ट्रेन शेड्यूल चेक कर ही अपना सफर शुरू करें।

ये ट्रेनें रद्द

  • चंडीगढ़ -एमडीयू (12688)
  • चंडीगढ़ -प्रयागराज एक्सप्रेस (14218)
  • पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (पाटलिपुत्र से चंडीगढ़) (22355)
  • पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (चंडीगढ़ से पाटलिपुत्र) (22356)
  • सहारनपुर -नंगलडैम (04523)
  • चंडीगढ़ -रामनगर (12528)
  • नंगल डैम -अंबाला पैसेंजर ट्रेन (04580)
  • नंगल डैम -अंबाला पैसेंजर ट्रेन (04524)
  • अंबाला -नंगल डैम (04577)
  • ऊना-नई दिल्ली जनशताब्दी (12058)
  • चंडीगढ़ -तिरुपति एक्सप्रेस (22356)
  • कालका -हावड़ा एक्सप्रेस (12312)
  • दौलतपुर चौक -साबरमती एक्सप्रेस (19412)

Edited,,, Meenakshi Singh

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended