सिरसा में घग्गर नदी में नहाने गए दो भाइयों की मौत, एक किशोर की तलाश जारी

हरियाणा के सिरसा के गांव ठोबरिया स्थित घग्गर नदी में नहाते समय दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक किशोर की अभी तलाश जारी है। मृतकों की पहचान 13 वर्षीय गुरप्रीत और 15 वर्षीय जसप्रीत के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई थे और अपनी नानी के पास मिलने के लिए आए थे। वहीं गांव ठोबरियां के ही 14 वर्षीय गजन सिंह की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार घटना करीब दोपहर साढ़े तीन बजे की है। गांव ठोबरिया से हरनी की तरफ जाने के लिए बने घग्गर के अस्थायी पुल के पास गांव के ही पांच-छह किशोर नहाने के लिए चले गए। इस दौरान जसप्रीत, गुरप्रीत और गजन नहाने के लिए घग्गर में उतर गए, जबकि अन्य किशोर बाहर बैठकर उनका वीडियो बना रहे थे।
पानी गहरा होने के कारण तीनों डूब गए। काफी समय तक जब वे बाहर नहीं आए तो बाहर बैठे किशोरों ने मामले की सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने घग्गर नदी में उतरकर उनकी तलाश करनी शुरू कर दी। करीब सात बजे गुरप्रीत और जसप्रीत के शव घग्गर से बरामद हुए हैं। अभी गांव ठोबरिया निवासी गजन की तलाश की जा रही है। घग्गर नदी में करीब 12 से 15 फुट तक पानी था। दोनों के शव 100 मीटर के दायरे में ही बरामद हुए हैं।
नानी के पास मिलने के लिए आए थे दोनों किशोर
ऐलनाबाद निवासी जसप्रीत और गुरप्रीत पुत्र गुरदेव ठोबरिया निवासी अपनी नानी रामोबाई से मिलने के लिए आए हुए थे। इनका एक भाई पहले ही अपनी नानी के पास रहता था। गांव के सरपंच अंग्रेज सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद रानियां और ऐलनाबाद की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। अभी अंधेरे के कारण तीसरे किशोर का शव नहीं मिला है।