हरियाणा में 9वीं-11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को एडमिशन के विए एक माह का अतिरिक्त समय मिला, अब 14 अगस्त तक दाखिला ले पाएंगे
हरियाणा में नए सत्र 2023-24 के लिए सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 9वीं व 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए तिथि बढ़ाई गई है। सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने पत्र जारी करते हुए कक्षा 9वीं व 11वीं में दाखिले के लिए करीब एक माह का अतिरिक्त समय दिया है। ताकि दाखिले से वंचित रहे स्टूडेंट्स भी नियमित पढ़ाई जारी रख पाएं। 9वीं व 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए सेकेंडरी शिक्षा निदेशक ने अब अंतिम तिथि 14 अगस्त कर दी है। इसके लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। प्रदेश में सरकारी स्कूलों की बात करें तो 1842 सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 1372 राजकीय हाई स्कूल, 2395 राजकीय मिडिल स्कूल और 8705 राजकीय प्राइमरी स्कूल हैं। इससे पहले 15 जुलाई को 31 जुलाई तक एडमिशन डेट बढ़ाई थी।
14 तक दाखिले मान्य
इसमं डीईओ को लिखा कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले प्राइवेट व सरकारी स्कूलों को भी इसके लिए निर्देश जारी करें। ताकि कोई स्टूडेंट दाखिला लेना चाहता है तो वह ले सकता है। उसका दाखिला 14 अगस्त तक मान्य होगा। दाखिले की तिथि बढ़ाने का उद्देश्य है कि कोई भी स्टूडेट बिना दाखिले व पढ़ाई के ना रहे।
मॉडल संस्कृति स्कूलों पर लागू नहीं
सेकेंडरी शिक्षा निदेशक के यह आदेश राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों पर लागू नहीं होगा। इन स्कूलों के प्रिंसिपल इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार दाखिला करेंगे।
Edited,,, Meenakshi Singh