Main Logo

हरियाणा में जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत, ठेकेदार समेत पांच गिरफ्तार

 | 
जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत

HARYANATV24: हरियाणा में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। यमुनानगर में 9 लोगों की मौत हुई  है तो वहीं,  अंबाला में दो लोगों की मौत हुई। 

अंबाला के गांव धनौरा में नकली शराब फैक्ट्री से निकली शराब पीने से दो मजदूरों की मौत हो गई। यह दोनों मजदूर नकली शराब फैक्ट्री में काम करते थे।

बता दें कि गांव धनौरा में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ मुलाना पुलिस ने किया था। बुधवार देर रात आइजी, एसपी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। इस मामले में ठेकेदार समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

फोरेंसिक टीम ने पांच चिताओं की अस्थियां ली। फोरेंसिक टीम भी वीरवार को गांव मंडेबरी के श्मशान घाट में पहुंची। यहां से पांच चिताओं की राख से अस्थियां ली गईं। दूसरी तरफ गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची। डॉक्टरों व आशा वर्करों की टीम ने घरों में जाकर लोगों की जांच की। अस्पताल में भर्ती लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भिजवाए गए हैं।

आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने जैन नगर, जोडिया, मंडेबर, फर्कपुर, औरंगाबाद, हरनौल, कैंप चौक के ठेकों से 12 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

आबकारी विभाग के कलेक्टर आशुतोष राजन जांच के लिए मंडेबरी गांव पहुंचे। पुलिस ने भी सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए हैं। पुलिस ने फूंसगढ़ के शराब ठेका को सील करा दिया है।

पोस्टमार्टम करने वाले बोर्ड में शामिल फोरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया कि मृतक विशाल का बिसरा केमिकल जांच के लिए मधुबन लैब में भिजवाया गया है। इसके अलावा उसके शरीर से नमूने व कपड़ों को फोरेंसिक लैब मधुबन में भेजा गया है।

विशाल का शरीर नीला हो चुका था। उसके फेफड़ों में सूजन थी। यह तभी होता है जब शरीर में जहरीला पदार्थ हो। शराब में इथेनोल होता है यदि उसमें मीथोलेन मिल जाए तो जहरीली हो जाती है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended