Main Logo

हरियाणा रोडवेज की नई 12 बसें जींद में सड़कों पर उतरी: लंबे रूट पर दौड़ेंगी, नए ड्राइवर-कंडक्टर भी होंगे भर्ती

 | 
हरियाणा रोडवेज की नई 12 बसें जींद में सड़कों पर उतरी: लंबे रूट पर दौड़ेंगी, नए ड्राइवर-कंडक्टर भी होंगे भर्ती

HARYANATV24: जींद में रोडवेज को 3  हफ्ते पहले मिली 12 बसें पासिंग के बाद ऑनरूट हो गई हँ। इससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।

फास्टटैग लगने तक बसों को असंध, रोहतक, हांसी व सफीदों जैसे लोकल रूट पर चलाया जा रहा है। वहीं फास्टटैग लगने के बाद इन बसों को लंबे रूट पर चलाया जाएगा।

वहीं बसों की संख्या को देखते हुए डिपो में पर्याप्त संख्या में चालक व परिचालक नहीं हैं। ऐसे में डिपो में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 30 परिचालकों की भर्ती जाएगी।

इसके अलावा परिचालकों का ओवरटाइम भी शुरू किया गया है, वहीं चालक भी कम होने के चलते उनका भी ओवरटाइम शुरू किए जाने की संभावना है।

3 महीने में जींद डिपो में 60 से ज्यादा नई बस आ चुकी हैं। परिवहन विभाग द्वारा 1.7 नोरम के हिसाब से 100 बसों पर 170 चालक व परिचालक की जरूरत है। इस समय डिपो में 175 से अधिक बस ऑनरूट हो चुकी हैं, जिसमें किलोमीटर स्कीम की 37 बस शामिल हैं।

नोरम के हिसाब से इन बसों पर लगभग 300 चालक व परिचालक की जरूरत है। इस समय डिपो में 244 चालक व 269 परिचालक कार्यरत हैं। ऐसे में नई चालक भर्ती होने तक परिचालकों की तरह उनका भी ओवरटाइम शुरू होने की उम्मीद है।

जींद रोडवेज के डीआई जसमेर खटकड़ ने बताया कि 13 नई बसों की पासिंग हो चुकी हैं। फास्टटैग लगने तक इन बसों को सथानीय रूट पर चलाया जा रहा है।

नई बस आने के बाद यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा दी जा रही है। इसका लाभ लंबे रूट के साथ-साथ ग्रामीण रूट के यात्रियों को भी मिल रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended