Main Logo

डोंकी रूट से विदेश जा रहे हरियाणा के 35 लोग फ्रांस में पकड़े गए, मामले में बड़े एक्शन की तैयारी में विज

 | 
फ्रांस में पकड़े गए हरियाणा के 35 लोग; डोंकी रूट से जा रहे थे विदेश

HARYANATV24: हरियाणा के 35 लोग फ्रांस में पकड़े गए हैं। ये सभी लोग जहाज से डोंकी रूट के जरिए विदेश जा रहे थे। जब यह मामला गृहमंत्री अनिल विज के पास पहुंचा तो उन्होंने सख्त अंदाज में कहा कि हम इसके लिए कानून बना रहे हैं। जिसके जरिए ये सभी एजेंट एक दायरे में रहेंगे।

इसके साथ ही विज ने बताया कि अभी तक एसआईटी के जरिए अभी तक 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं राम मंदिर को लेकर राजनीति करने वाले बयान पर विज ने बिहार के शिक्षा मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि हमें अज्ञानियों से शिक्षा नहीं लेनी चाहिए। 

देश भर में कबूतरबाजी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में फ्रांस में एक जहाज पकड़ा गया था जिसमें डोंकी के जरिए लोग विदेश जाने 35 लोग हरियाणा के थे।  इस बारे में जब गृहमंत्री अनिल विज सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर समस्या है।

इससे निजात पाने के लिए पहले भी भारती अरोड़ा की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया गया था और अभी आईजी की अध्यक्षता में एसआईटी बनाई गई है। अब तक 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

विज ने बताया कि ये एक गहरी बीमारी है, जिसके लिए हम एक कानून बनाने जा रहे हैं। आज हर आदमी एजेंट बना हुआ है जो लोगों को गलत तरीके से विदेश भेज रहा है। इस कानून के माध्यम से इन सभी एजेंट्स को दायरे में लाया जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended