Main Logo

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यजमान होगा पलवल का जोड़ा, पहुंच चुके हैं अयोध्या

 | 
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यजमान होगा पलवल का जोड़ा

HARYANATV24: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पलवल जिले की विशेष भूमिका देखने को मिलेगी। पलवल का जोड़ा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पूजा में मुख्य भूमिका निभाएगा। पलवल के गांव सोनहद निवासी व 52 पालों के प्रधान अरुण जैलदार और उनकी धर्मपत्नी अर्चना 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यजमान होंगे।

गत दिवस अरुण जैलदार और उनकी पत्नी अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं। इस शुभ कार्य में यजमान होने के बारे में अरुण जैलदार ने बताया कि अयोध्या से भक्त उनके पास यह निमंत्रण लेकर पहुंचे थे। भक्तों ने उन्हें बताया कि आपको अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य 15 यजमानों में शामिल किया गया है, यह सुनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

उन्होंने बताया कि निमंत्रण के बाद कई बार उनके पास अयोध्या से फोन पर बताया गया कि आपको 20 जनवरी को अयोध्या में पहुंचना है। शनिवार को ही वह अयोध्या पहुंच चुके हैं। अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है, जिनमें उन्हें कुछ दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।  उनके लिए यह बेहद गर्व की बात है कि वह इस प्राण प्रतिष्ठा में हरियाणा और बृज क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 

जैलदार ने कहा कि उनकी पांच पीढ़ियां समाज सेवा में जुटी हुई हैं। दिल्ली से लेकर ग्वालियर तक पड़ने वाली 52 पालों की जिम्मेदारी उनसे पहले उनकी चार पीढ़ियों ने संभाली और अब वे स्वयं इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं। वह सोनहद गांव के सरपंच भी रह चुके हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended