Main Logo

इस शहर से खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात, चलाई गई स्पेशल ट्रेन

 | 
खाटूश्याम के श्रद्धालुओं के लिए चलाई गई ट्रेन

HARYANATV24: अब रोहतक और उसके आसपास के श्रद्धालुओं को खाटूश्याम के दर्शन करने के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि रोहतक से रिंग्स तक स्पेशल ट्रेन चला दी गई है।

इस ट्रेन को रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा ने रोहतक रेलवे स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया।

उसी दिन वापस भी आ सकते हैं श्रद्धालु

अरविंद शर्मा ने कहा कि काफी लंबे समय से यह मांग उठ रही थी और आज केंद्र सरकार ने उस मांग को पूरा कर दिया है। खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए चलाई गई इस ट्रेन से श्रद्धालु उसी दिन वापस भी आ सकते हैं।

सांसद अरविंद शर्मा का कहना है कि रेलवे मंत्रालय को अभी तक उन्होंने जितनी भी मांग रखी है वे सभी मांगे पूरी की गई। अब उनका लक्ष्य वंदे भारत ट्रेन को वाया रोहतक करवाने का है और इसके लिए वह केंद्रीय रेल मंत्री से बातचीत कर इस मांग को भी जल्दी पूरा करवाएंगे।

इसके अलावा कई ऐसी ट्रेन है जिनका स्टॉपेज नांगलोई या अन्य कई रेलवे स्टेशनों पर करवाने के लिए भी वह अपनी मांग रख चुके हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended